Funny Jokes: डॉक्टर-मरीज की बाते सुनकर हो जाएगे लोट-पोट, पढ़े ये मजेदार जोक्‍स

Must Read

Funny Jokes: हंसना हमारे लिए बेहद ही आवश्‍यक होता है, और जोक्स हमेशा से ही हंसने का सरल और सस्ता उपाय रहा है. कामकाज के प्रेशर की वजह से लोग अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोग अपना माइंड रिफ्रेश करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. हालांकि, जोक्स हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. अगर आप भी अक्सर अपना माइंड रिलैक्स करने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो चलिए पढ़े है आज के जोक्‍स…

डॉक्टर- अब क्या हाल है?
मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है.
डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?
मरीज़- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी.
डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी?
मरीज़- आप ने दी तो मैंने लेली.
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?
मरीज़- नहीं दवाई तो लाल थी.
डॉक्टर- गधे दवाई को पीलिया था?
मरीज़- नहीं जी पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर- बेहोश

डॉक्टर – कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज – जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर – बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा.
चिंटू- सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता, आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया.


टीटू – भाई आज तो गज़ब हो गया,
शीटू – लॉटरी लग गई क्या
टीटू – ओए…. नहीं मैं बस में बैठा था,
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शीटू  -फिर?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और वह मेरी सीट पर बैठ गया.

चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है.
बाबा – यात्रा योग बन रहा
चेला – पेट पर भी खुजलाहट है.
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला – गर्दन पर भी खुजलाहट है
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.

Latest News

HC से खारिज हुई केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की याचिका, एक लाख का जुर्माना

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद...

More Articles Like This