Asteroid: धरती पर मचेगी तबाही! पृथ्वी से टकराएगा ये एस्टेरॉयड? वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asteroid: एस्टेरॉयड को काफी लंबे समय से पृथ्‍वी के लिए खतरा बताया जा रहा है. वैज्ञानिको के मुताबिक,  यदि इस एस्टेरॉयड की धरती से टक्कर होती है,तो तबाही मच जाएगी. ऐसे में इस एस्टेरॉयड को लेकर वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है. इस एस्टेरॉयड का नाम एपोफिस है, जिसे तबाही के देवता के नाम भी जाना जाता है.

एपोफिस एस्टेरॉयड साल 2029 में धरती के बेहद करीब से गुजरेगा. उस दौरान धरती से इसकी दूसरी महज 30,600 किलोमीटर होगी. ऐसे में इसका बड़ा आकार होने के कारण इसे नंग्न आंखों से भी देखा जा सकेंगा. वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि एक नए शोध से पता चला है कि यदि एपोफिस एस्टेरॉयड से कुछ दूसरे छोटे एस्टेरॉयड टकराते हैं तो यह अपना रास्ता बदल सकता है. ऐसे में इसकी धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाएगी.

धरती से टकरा सकता है ये एस्टेरॉयड

दरअसल 2007 FT3 को “खोया हुआ एस्टेरॉयड” कहा जाता है. क्योंकि इसे आखिरी बार 2007 में देखा गया था. काफी अनिश्चितता के बावजूद, नासा ने इसके प्रभाव की कम संभावना होने का अनुमान लगाया, इस एस्टेऱॉयड की 3 मार्च 2030 को पृथ्वी से टकराने की संभावना 10 मिलियन में 1 (0.0000096%) है, और 5 अक्टूबर 2024 को 11.5 मिलियन में 1 (0.0000087%) की थोड़ी कम संभावना है. ऐसे में किसी भी साल में कोई प्रभाव होता है, तो क्षुद्रग्रह की ऊर्जा रिलीज 2.6 बिलियन टन टीएनटी के बराबर होगी, जिससे संभावित रूप से क्षेत्रीय तबाही हो सकती है, लेकिन इससे दुनिया के तबाह होने की संभावना नहीं है.

इसरो चीफ ने दी चेतावनी

वहीं भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के चीफ डॉ. सोमनाथ ने कहा है कि यदि एक बड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकराता है तो इससे इंसानियत खत्म हो जाएगी. ऐसे में वो लगातार इस एस्टेऱॉयड पर नजर बनाए हुए है और उसे ट्रैक कर रहे है. उन्‍होंने बताया कि इसकी ट्रैकिंग के लिए नेटवर्क फॉर स्पेस ऑबजेक्ट्स ट्रैकिंग एंड एनालिसिस (NETRA) प्रोजेक्ट चल रहा है. इस खतरनाक एस्टेरॉयड का नाम एपोफिस (Apophis) है.

नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम के बराबर ये एस्टेऱॉयड

डॉ. सोमनाथ ने बताया कि ये एस्टेऱॉयड तीन फुटबॉल स्टेडियम, आईएनएस विक्रमादित्य, मोटेरा वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम के बराबर है. इस एस्टेऱॉयड की खोज साल 2004 में की गई थी. वैज्ञानिकों को इस बात बेहद ही कम संभावना है कि ये एस्टेऱॉयड पृथ्‍वी से टकराएगा. हालांकि इसके टकराने की संभावनाओं को नकारा भी नही जा सकता है.

पांच साल बाद धरती के बहतु करीब आएगा ये एस्टेरॉयड

वैज्ञानिका का कहना है कि  धरती से इसकी टक्कर साल 2068 में हो सकती है, लेकिन उससे पहले यह दो बार धरती के पास से निकलेगा. एक तो अभी से पांच साल बाद 13 अप्रैल 2029 में. तब ये धरती से मात्र 32 हजार किलोमीटर दूर से निकलेगा. इससे ज्यादा दूर तो भारत के जियोस्टेशनरी सैटेलाइट तैनात हैं. वहीं, दूसरी बार साल 2036 में. ऐसे में इसरो का अनुमान है कि यदि ये एस्टेऱॉयड पृथ्‍वी से टकराता है तो वो पूरी दुनिया को खत्म कर सकता है.

यह भी पढ़ें:-Syphilis Cases: टोक्यो में तेजी से बढ़ रहे सिफलिस वायरस के मामले, निःशुल्क परीक्षण कक्ष किए जा रहे स्थापित

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This