Jupiter Mars In Space: बृहस्पति-मंगल ग्रह आ रहे हैं एक साथ, 14 अगस्त की रात होने वाला है कुछ खास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jupiter Mars In Space: कई बार हमारे सौरमंडल में कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जिसे हम धरती पर रहकर भी देख सकते है. कुछ ऐसा ही  14 अगस्‍त को आसमान में होने वाला है. इस दिन दो सबसे अधिक चमकने वाले ग्रह बृहस्पति और मंगल एक दूसरे के काफी करीब से गुजरने वाले हैं.

जानकारों के मुताबिक, सौरमंडल में यह दोनों ग्रह एक दूसरे से एक्यूट एंगल अर्थात एक तिहाई डिग्री की दूरी से होकर गुजरेंगे, जो कि वायुमंडल में कभी कभी ही देखने को मिलता है. ऐसे में यदि आप भी इन दोनों ग्रहों को करीब से गुजरता हुआ देखना चाहते हैं, तो 14 अगस्त की रात के करीब 2 बजे से बुधवार की सुबह तक इसे साफ तरीके से देख सकते हैं.

नग्‍न आखों से भी देख सकेंगे ये घटना  

14 अगस्‍त की रात को बृहस्पति और मंगल ग्रह बेहद चमकीले दिखाई देने वाले हैं. इसलिए इन्हें बिना किसी दूरबीन के आसानी से देखा जा सकेगा. इस दौरान आपको बृहस्पति के चार बड़े चंद्रमा भी दिखेंगे. बता दें कि इस बीच बृहस्पति और उसके चंद्रमा मंगल ग्रह से नीचे दिखाई देंगे.

दोनों ग्रहों के बीच की दूरी

हालांकि पृथ्वी से देखने पर दोनों ग्रहों की दूरी काफी कम प्रतीत होगी, लेकिन वास्‍तव में इन दोनों ग्रहों के बीच 500 मिलियन किलोमीटर की दूरी होगी. हालांकि बृहस्पति ग्रह मंगल से आकार में कई गुना विशाल है. यही वजह है कि दूर होने के बावजूद वह बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देने वाला है.

इसे भी पढ़ें:-Airbag: अमेरिका में 5.1 करोड़ कारें मंगाई जाएंगी वापस, इन बड़ी कंपनियों के भी वाहन होंगे प्रभावित, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Latest News

भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, 25,750 लेवल से नीचे निफ्टी कर रहा कारोबार

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सपाट खुला. सुबह करीब 9 बजकर 34...

More Articles Like This

Exit mobile version