Aaj Ka Rashifal: शनिवार को इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, जानिए अपना राशिफल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aaj Ka Rashifal, 26 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 26 जुलाई दिन शनिवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

26 July 2025 का राशिफल Horoscope

मेष (Aries)
आज दिन शुभ फलदायक होगा. यत्नेन कार्यसिद्धि संभवते. स्वभावे धैर्यं यतस्व, क्योंकि शीघ्र निर्णयों से हानि संभव है. व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. परिवार में सौहार्द और प्रेम का वातावरण रहेगा. संतान के कार्यों में सफलता की संभावना प्रबल है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अतिरिक्ता परिश्रम न करें.

वृषभ (Taurus)
धनलाभ की (Aaj Ka Rashifal) संभावना बढ़ेगी. दान पुण्य का विशेष फल प्राप्त होगा. किसी वृद्धजन या गुरु का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. यात्राएं लाभप्रद होंगी. विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य न खोएं. आज के दिन अपने कार्यों में प्रामाणिकता रखें. मानसिक तनाव से बचें और योग ध्यान से मन को शांति दें.

मिथुन (Gemini)
बुद्धि का तेज बढ़ेगा. नवीन योजनाएं सफल होंगी. साहस व आत्मविश्वास के साथ कार्य करें. मित्रों व सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परंतु वाणी पर नियंत्रण रखें, अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. पारिवारिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी. आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत हैं, निवेश के लिए विचार करें.

कर्क (Cancer)
स्वभाव में सहनशीलता और संयम स्थापित करें. आर्थिक लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे. परिजनों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा. विवादों से दूर रहें, कूटनीति का प्रयोग करें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, विशेषकर पाचन से संबंधित. व्यवसायिक कार्यों में मनोयोग दें, सफलता निश्चित है. धार्मिक अनुष्ठान एवं दान का विशेष लाभ मिलेगा.

सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए उत्साहवर्धक होगा. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में उच्च पद प्राप्ति के योग हैं. स्वजनों का सहयोग मिलेगा, परंतु अहंकार पर नियंत्रण रखें. धन के मामलों में सावधानी बरतें. शिक्षा एवं ज्ञानार्जन में रुचि बढ़ेगी. मानसिक तनाव को दूर करने हेतु ध्यान-धारणा करें. यात्रा शुभ एवं लाभकारी रहेगी.

कन्या (Virgo)
व्यवहार में नम्रता और सहनशीलता रखें. नए कार्यों की योजना बनाएं परन्तु उसे धैर्य से क्रियान्वित करें. धनलाभ होगा किंतु खर्च भी बढ़ सकता है. पारिवारिक जीवन में मधुरता और समरसता का माहौल रहेगा. किसी पुराने रोग से सावधान रहें. मित्रों से सहायता मिलेगी. अपनी योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से पहले सोच विचार करें.

तुला (Libra)
आज का दिन सामाजिक संपर्कों के लिए उत्तम रहेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. कार्यक्षेत्र में नवीन अवसर मिलेंगे. गुरु और वरीष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. व्यापार में लाभ की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, परन्तु अत्यधिक परिश्रम से बचें. धन की आवक-जा का ध्यान रखें. धनार्जन के लिए नवीन उपाय अपनाएं.

वृश्चिक (Scorpio)
मन में उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्ति संभव है. सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. परिवार में सौहार्द स्थापित होगा. किसी विवाद में पक्षपात न करें. परिश्रम का उचित फल मिलेगा. नई योजनाओं को प्रारंभ करने के लिए उचित समय है. आध्यात्मिक साधना में रुचि बढ़ेगी.

धनु (Sagittarius)
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. यात्राएं लाभकारी होंगी. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे. मित्रों से सहयोग मिलेगा. परंतु स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है, विशेषकर रक्तचाप संबंधित समस्याओं से सतर्क रहें. अधीनस्थों के साथ मेलजोल बनाकर रखें. परिवार में सौहार्द बना रहेगा.

मकर (Capricorn)
सरकारी और उच्च पदस्थ कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक दृष्टि से शुभ फल प्राप्त होंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. मित्रों और वाणिज्य सहयोगियों से लाभ होगा. निवेश के विषय में सोच-विचार कर निर्णय लें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. समय-समय पर ध्यान और योगाभ्यास से मानसिक शांति प्राप्त करें. धार्मिक अनुष्ठान लाभदायक रहेंगे.

कुंभ (Aquarius)
आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा. कार्यों में नवीनता और सृजनशीलता दिखाई देगी. आर्थिक लाभ और पदोन्नति के योग हैं. मित्रों से सहयोग मिलेगा. परंतु किसी प्रकार की विवादास्पद बातों से दूर रहें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, मानसिक तनाव से बचें. अपने व्यवहार में मधुरता और संयम रखें. आत्मविश्वास से कार्य करें.

मीन (Pisces)
परिश्रम का उचित फल (Aaj Ka Rashifal) प्राप्त होगा. नये अवसर मिलेंगे परंतु सावधानी पूर्वक निर्णय लें. स्वास्थ्य में थोड़ी अस्वस्थता आ सकती है, अतः आराम करें. परिवार में सौहार्द और प्रेम बढ़ेगा. सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान प्राप्त होगा. ध्यान और योगाभ्यास से मानसिक स्थिरता प्राप्त होगी. आर्थिक योजनाओं में सावधानी बरतें. दैवीय सहायता से कार्य सफल होंगे.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra ने रचा इतिहास! 3.52 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Latest News

Thailand-Cambodia Conflict: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा संघर्ष को लेकर बढ़ी पूरी दुनिया की टेंशन, UNSC ने बुलाई आपात बैठक

Thailand-Cambodia Conflict:थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हाल ही शुरू हुआ सीमा विवाद अब जंग का रूप ले चुका है,...

More Articles Like This