एयर इंडिया के विमान में टेक ऑफ के समय आई तकनीकी खराबी, यात्रियों की अटकी सांसे, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Must Read

Air India : जयपुर में एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी सामने आयी है. इस कारण से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें कि यह विमान दिल्ली से मुंबई की उड़ान पर था. लेकिन उड़ान भरने के 18 मिनट बाद ही वापस विमान को रनवे पर उतारना पड़ा.

विमान को वापस लौटाने का लिया फैसला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट AI-612 ने जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.58 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसके साथ ही इसके टेक ऑफ का टाइम दोपहर 1:35 है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 23 मिनट की देरी से इस विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर में खबर सामने आयी है कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी हो गई. इस दौरान जैसे ही पायलट को विमान की गड़बड़ी का पता चला उसने विमान को वापस लौटाने का फैसला लिया.

बता दें कि विमान के पायलट ने जयपुर एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. उसके बाद दोपहर 2:16 बजे विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग हुई. जानकारी देते हुए बता दें कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल विमान की तकनीकी जांच हो रही है.

इसे भी पढ़ें :- DRDO ने हासिल की एक और चौंकाने वाली कामयाबी, ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Latest News

कारगिल विजय दिवस: CM योगी ने शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ के कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कार्यक्रम आयोजित...

More Articles Like This