Feng Shui Tips: जीवन में पाना चाहते हैं तरक्की, तो घर की इस दिशा में लगाए वाटर फाउंटेन, पैसों की होने लगेगी बारिश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार, वॉटर फाउंटेन का इस्तेलमाल घरों में फायदेमंद ऊर्जा लाने के लिए किया जाता है. वास्तु टिप्स की तरह ही फेंगशुई में भी कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो कि जीवन से निगेटिविटी को दूर करते हैं और खुशहाली लेकर आते हैं. आज के इस लेख में हम वॉटर फाउंटेन से जुड़े फेंगशुई कुछ उपाय बताएंगे.

घर में फाउंटेन लगाना होता है शुभ
– फेंगशुई के मुताबिक, घर में वाटरफॉल या फाउंटेन लगाना काफी शुभ होता है. लेकिन, ध्यान रखें कि इसमें लगातार पानी बहता रहना चाहिए.
– फाउंटेन लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मकता दूर होती है.
– घर में वाटरफॉल रखने से घर के सदस्यों का मन हमेशा शांत रहता है.
– अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते है, तो फेंगशुई में बताए गए फाउंटेन को घर में जरूर लगाएं.
– फाउंटेन को घर में लगाने से सुख-शांति और खुशहाली बनी रहती हैं, इसलिए अपने घर में फाउंटेन जरूर लगाए.
– फेंगशुई के मुताबिक, अगर आप अपने घर में फाउंटेन रखते हैं तो इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

घर में वॉटर फाउंटेन रखने की सही दिशा
– फाउंटेन को हमेशा घर की उत्तर या ईशान कोण दिशा में ही रखें.
– इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पानी का बहाव इसमे हमेशा बना रहे.
– कभी भी अपने घर में बंद फाउंटेन ना रखें.
– आप चाहें तो फाउंटेन की तस्वीर भी दीवार पर लगा सकते हैं.

ये भी पढ़े: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की ये बातें बदल सकती है आपकी किस्मत, बस जीवन में उतारने की है देरी

Latest News

24 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version