Vrat Tyohar: कब है हनुमान जयंती और राम नवमी, देखिए चैत्र माह के व्रत त्यौहारों की पूरी लिस्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chaitra Month Vrat Tyohar 2024: 26 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र माह की शुरुआत हो गई है. चैत्र महीना हिंदू धर्म का पहला महीना होता है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इसके अलावा इस महीने नवरात्रि, राम नवमी समेत कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्यौहार पड़ते हैं. इसी वजह से चैत्र का महीना बहुत खास होता है.

इस साल चैत्र मास 26 मार्च 2024 से शुरू हुआ है और 23 अप्रैल 2024 तक चलेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ेगे. आइए जानते हैं चैत्र महीने के आने वाले सभी व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट….

चैत्र माह के व्रत-त्योहार

  • 26 मार्च 2024- चैत्र मास प्रारंभ हो चुका है
  • आज 28 मार्च 2024- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
  • 30 मार्च 2024- रंग पंचमी
  • 31 मार्च 2024- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
  • 5 अप्रैल 2024- पापमोचिनी एकादशी
  • 6 अप्रैल 2024- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
  • 7 अप्रैल 2024 – मासिक शिवरात्रि
  • 8 अप्रैल 2024- चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 9 अप्रैल 2024- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, झूलेलाल जयंती, हिंदू नववर्ष प्रारंभ
  • 11 अप्रैल 2024- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
  • 12 अप्रैल 2024- लक्ष्मी पंचमी
  • 14 अप्रैल 2024- यमुना छठ
  • 16 अप्रैल 2024- महातारा जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024- रामनवमी
  • 19 अप्रैल 2024- कामदा एकादशी
  • 20 अप्रैल 2024- वामन द्वादशी, त्रिशूर पूरम
  • 21 अप्रैल 2024- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत
  • 23 अप्रैल 2024 – हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

ये भी पढ़ें- Lucky Wifes Zodiac Sign: बहुत भाग्यशाली होती हैं इस राशि की लड़कियां, शादी के बाद पति करता है राज!

(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी समान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है, इसकी पुष्टी The Printlines नहीं करता है. पंचांगों में मतभेद होने के कारण तिथि घट बढ़ सकती है.)

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version