Chhath puja 2023: छठ पूजा में क्यों देते हैं ढलते सूर्य को अर्घ्य, जानिए इसके पीछे की खास वजह

Must Read

Chhath puja 2023: हिंदू धर्म में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले महापर्व छठ (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है. इस पर्व में माता षष्ठी और सूर्य देव की अराधना की जाती है. आमतौर पर हमारे धर्म में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ देने का रिवाज है, लेकिन छठ पूजा की खास बात ये है कि आज के दिन ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं कि ढलते सूर्य को अर्घ्य देने का धार्मिक महत्व क्या है…

क्यों की जाती है भगवान सूर्य की आराधना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो भी व्यक्ति सुबह का अर्घ्य और संध्या अर्घ्य सूर्य देव को देता है, वो हर समस्या और शारीरिक कष्ट से मुक्त हो जाता है. मान्यता है कि सूर्य देव जीवन की कभी बाधाओं को दूर करते हैं. सुबह, दोपहर और शाम में भगवान सूर्य प्रभावी होते हैं. ऐसे में जो लोग सूर्य देव की आराधना सुबह मे करते हैं वो सेहतमंद रहते हैं. जो लोग सूर्य देव की आराधना दोपहर के वक्त करते हैं उनका समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. वहीं, जो लोग सूर्य देव की आराधना शाम में करते हैं उनके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023 Wishes: छठ पूजा पर अपनों को भेजें भक्ति-भाव से भरे ये विशेष शुभकामना संदेश

ढलते सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व
छठ पूजा एक ऐसा त्योहार है जिसमें ढलते सूर्य की भी पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय में भगवान सूर्य अपनी दूसरी अर्धांगनी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. अगर कोई जातक उस वक्त उनकी पूजा करके अर्घ्य देता है तो उसकी मनोकामना तुरंत ही पूर्ण हो जाती है. इसलिए छठ पूजा में ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के वक्त सूर्य को अर्घ्य देने मनुष्य के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.

आज सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ समय
छठ पूजा के तीसरे दिन भगवान सूर्य को संध्‍या अर्घ्य देने का विधान है. आज के दिन छठ पर्व की मुख्य पूजा होगी. सभी व्रती महिलाएं घाट पर जाकर ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करती हैं. इस साल छठ महापर्व का संध्या अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाएगा. 19 नवंबर को सूर्यास्त शाम 05:26 बजे होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This