Chhath Puja 2025: भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान आज यानी शनिवार से शुरू हो गया है. वहीं, रविवार को खरना पूजन के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. चार दिनों तक चलने वाला यह पावन पर्व पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. आज छठ व्रत का पहला दिन यानी नहाय-खाय का दिन है. इस दिन व्रती महिलाएं सूर्योदय के बाद ही सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं और उसके बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं.
नहाय-खाय का शुभ मुहूर्त
25 अक्टूबर को नहाय-खाय के दिन का शुभ मुहूर्त सुबह 11:43 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक है. वहीं, गुलिक काल सुबह 6:28 बजे से 7:52 बजे तक रहेगा. इसके अलावा बात करें इस दिन राहुकाल की तो वो सुबह 9:16 बजे से 10:40 बजे तक और यमघंटकाल दोपहर 1:29 बजे से 2:53 बजे तक होगा. बता दें कि राहुकाल और यमघंटकाल के समय नहाय-खाय का प्रसाद न ही बनाना चाहिए और न ही खाना चाहिए.
नहाए-खाए के दिन बनते है कौन कौन से पकवान
नहाए-खाए के दिन व्रती मुख्य रूप से अरवा का चावल, चने की दाल और घीया या कद्दू की सब्जी बनाते हैं. इसके अलावा, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस दिन नोनी का साग, पकोड़े और कुट्टू के आटे की पूरी भी तैयार की जाती है. यह भोजन पूजा से पहले शुद्धता और श्रद्धा के साथ बनाया जाता है.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज इन 5 राशियों पर रहेगी शनि देव की कृपा दृष्टि, जानिए राशिफल