Basant Panchami 2026: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अराधना की जाती है. इस दिन भक्त मां सरस्वती के निमित्त व्रत रखते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है और तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
सरस्वती पूजा के दिन दान करने का भी विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विशेष चीजों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. जीवन सफलता की ओर आगे बढ़ता है. चलिए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
Basant Panchami 2026 पर करें इन चीजों का दान
पढ़ाई से संबंधित चीजों को दान
बसंत पंचमी का त्योहार बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. ऐसे में किसी ऐसे बच्चे को जो पढ़ना चाहता है उसे पढ़ाई से संबंधित चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सरस्वती माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पीले वस्त्र का दान
मां शारदा को पीला रंग अति प्रिय है. ऐसे में बसंत पंचमी के अवसर पर पीले रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए. पीले रंग की चीजों का दान करना बेहद शुभ माना गया है. वस्त्र के अलावा आप पीले रंग के अन्य चीजों का भी दान कर सकते हैं. ऐसा करने के शिक्षा संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
पूष्प का दान
बसंत पंचमी के दिन फूलों का दान करना बेहद शुभ माना गया है. केवल पीले या सफेद ही नहीं, बल्कि अन्य रंगों के फूल भी आप मां के चरणों में अर्पित कर सकते हैं. मां सरस्वती की पूजा के दौरान उन्हें फूल अर्पित करें. माना जाता है कि फूल का दान करने से वाणी, बुद्धि और आतंरिक कुशलता में वृद्धि होती है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन आज, नोट कर लें शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय

