Ganesh Chaturthi 2025: धार्मिक मान्यतानुसार गौरी पुत्र भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था. इनके जन्मोत्सव को पूरे भारत में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश उत्सव पर्व का जश्न पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है, जिसे 10 दिन तक विधि विधान से पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किया जाता है. इस साल कब शुरू हो रहा है, गणेश चतुर्थी का महापर्व और कब तक चलेगा, आइए जानते हैं…
कब है Ganesh Chaturthi 2025
इस साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है, तिथि का समापन अगले दिन 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य तिथि होती है. इसलिए गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाया जाएगा.
बप्पा के मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन गणपति बप्पा के स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक है.
10 दिवसीय गणेश उत्सव 2025 कब से कब तक
इस साल गणेश उत्सव का 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहा है, जिसका समापन अनंत चतुर्थी को होगा. इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है. ऐसे में गणेश उत्सव का समापन इस दिन बप्पा के मूर्ति के विसर्जन के साथ होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)