Guru Gochar 2025: अगले महीने 18 अक्टूबर 2025 को गुरु ग्रह अतिचारी गति करते हुए मिथुन राशि से निकलकर कर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे. बता दें कि जब भी कोई ग्रह अपनी सामान्य गति से अलग बहुत तीव्र गति से चाल चलने लग जाता है तो उसे अतिचारी गति कहते हैं. बता दें कि गुरु ग्रह भी इस समय अचितारी गति में हैं क्योंकि वैसे तो गुरु एक साल में राशि बदलते हैं लेकिन इस साल 3 बार गुरू राशि परिवर्तन करेंगे.
मिथुन राशि
जानकारी देते हुए बता दें कि गुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर के दौरान आपके द्वितीय भाव में होंगे. इसके साथ ही इस भाव में गुरु को बेहद शुभ माना जाता है. इस दौरान गुरु का यह गोचर आपको करियर क्षेत्र में उन्नति दिलाने के साथ धन-धान्य में भी वृद्धि होगी. ऐसे में यदि आप पैतृक कारोबार करते हैं तो आपको लाभ मिल सकता है. इतना ही नही बल्कि इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे बिगड़ते कार्य भी बन सकते हैं. विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में उन्नति करने का मौका मिलेगा.
कन्या राशि
इसके साथ ही आपके एकादश भाव में गुरु ग्रह का गोचर होगा. बता दें कि इस भाव को लाभ का भाव कहा जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गुरु के होने से आपको कई स्रोतों से धन लाभ प्राप्त हो सकता है. यदि आपके परिवार में धन को लेकर समस्या चल रही है तो ऐसे में आपको आमदनी में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कुछ लोग को मनचाही जगह पर नौकरी मिल सकती है. ज्योतिषों के अनुसार घर के लोगों के बीच आपकी छवि में सुधार देखने को मिलेगा और सेहत को लेकर भी समय अच्छा रहेगा.
मीन राशि
बता दें कि गुरु आपकी राशि के ही स्वामी हैं और आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे. इस साल के गुरु का यह गोचर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. इसके साथ ही आपको आपके करियर के साथ प्रेम और शिक्षा जीवन में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में यदि किसी विषय को समझने में समस्या आ रही है तो उसका समाधान इस राशि के जातकों को मिल सकता है. ऐसे में आपकी मेहनत रंग लाएगी और भाग्य का भी आपको साथ मिलेगा. बता दें कि इस राशि के कुछ जातक प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बांध सकते हैं. इतना ही नही बल्कि सामाजिक स्तर पर भी इस राशि के जातकों की ख्याति इस दौरान बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें :- नसों में जमे ज़िद्दी कोलेस्ट्रॉल को छानकर बाहर निकालती है हल्दी, सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद, जानें डाइट में कैसे करें शामिल?