ग्रीन हाइड्रोजन इंडस्ट्री में लीडर के रूप में उभर रहा भारत, लो-कॉस्ट आपूर्तिकर्ता बनने की क्षमता: S&P Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में एक वैश्विक अगुवा के रूप में उभर रहा है और उसके पास दुनिया का सबसे कम लागत वाला हाइड्रोजन आपूर्तिकर्ता बनने की पूरी क्षमता है. यह बात एसएंडपी ग्लोबल की एक हालिया रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया, “भारत की लो-कॉस्ट हाइड्रोजन आपूर्तिकर्ता बनने की क्षमता, मजबूत प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ अपनी शुरुआती गति को बनाए रखने और ऑफटेक समझौतों को सुरक्षित करने पर निर्भर करती है.” रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपने एसेट्स बेस के चलते ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर के विकास में दुनिया का नेतृत्व करने की स्थिति में है.

रिपोर्ट में हाइड्रोजन क्षमताएं विकसित करने में भारत की प्रभावशाली प्रगति और ग्लोबल हाइड्रोजन इंडस्ट्री में देश की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 जनवरी, 2023 को 19,744 करोड़ रुपए के बजट के साथ नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी थी. इस पहल का उद्देश्य भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 50 लाख मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन और वैश्विक व्यापार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करना है.

हाइड्रोजन इनोवेशन के लिए 100 करोड़ की घोषणा

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय डेवलपर्स कम लागत का लाभ प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो उनकी भौगोलिक स्थिति के अलावा, यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया को निर्यात को सक्षम बना सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 26 सितंबर को भारत के पहले “हाइड्रोजन राजमार्गों” का शुभारंभ किया था, जिससे देश की ग्रीन हाइड्रोजन पहलों को गति मिली.

इस परियोजना में लंबी दूरी के हाइड्रोजन-चालित माल ढुलाई को समर्थन देने के लिए रणनीतिक राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के साथ हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करना शामिल है. सरकार ने हाल ही में हाइड्रोजन इनोवेशन में स्टार्ट-अप्स को समर्थन देने के लिए प्रस्तावों के लिए 100 करोड़ रुपए के आह्वान की भी घोषणा की. इस योजना में हाइड्रोजन उत्पादन, भंडारण, परिवहन और उपयोग टेक्नोलॉजी में पायलट परियोजनाओं के लिए प्रति परियोजना 5 करोड़ रुपए तक का आवंटन किया गया है.

यह भी पढ़े: PM मोदी के नेतृत्व में भारत उच्चतम आर्थिक विकास दर कर रहा है प्रदर्शित: व्लादिमीर पुतिन

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This

Exit mobile version