Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर कर लें ये उपाय, सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Krishna Janmashtami 2025: हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व का विशेष महत्व है. जन्माष्टमी के दिन भगावन श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो लोग सच्चे मन से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं, उनके जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती है. इस साल 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी का पौधा अत्यंत प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण और तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे आपके लाइफ में आ रही बड़ी से बड़ी मुसीबत दूर होगी और आपकी मनचाही इच्चा पूरी होगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

Krishna Janmashtami 2025 के दिन करें ये उपाय

पौराणिक मान्यतानुसार इंसान के लाइफ में कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना आ जाए, वे यदि जन्माष्टमी के दिन तुलसी के इन उपायों को कर लेता है तो उसके जीवन के सारे दूख दूर हो जाते हैं. जन्माष्टमी के दिन तुलसी के सामने खड़े हो कर भगवान श्री कृष्ण को अलग-अलग नाम जैसे देवकीनंदन, गोपाल, गोविंद और दामोदर का उच्चारण कर साथ में ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का उच्चारण करें. साथ ही अपनी दुःख परेशानी को महादेव से बताएं. ऐसा करने से आपके लाइफ की सभी परेशानी दूर हो जाएगी.

धन संबंधित समस्या दूर करने के लिए

अगर आप आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को धनिया के पंजीरी का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का पत्ता डालें. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी की कृपा से धन संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी.

बिजनेस या नौकरी में तरक्की के लिए

अगर आप बिजनेस या किसी नौकरी से जुड़े हैं और उसमें तरक्की चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ानी चाहिए और ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके लाइफ में आ रही सभी परेशानी दूर हो जाएगी.

वैवाहिक जीवन सुखमय करने के लिए

अगर आप चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन या लव लाइफ खुशहाल रहे तो आप जन्माष्टमी के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित पूजा करें. इसके साथ ही लड्डू गोपाल को पालने में रखकर पूजा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढें- Krishna Janmashtami 2025: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नोट करें पूजा की सामग्री और शुभ मुहूर्त

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This