Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर गाएं ये मधुर भजन, हर कोई कन्हैया की भक्ति में हो जाएगा लीन

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Krishna Janmashtami 2025: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. सनातन धर्म को मानने वाले इस दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. आज 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा. कृष्ण जन्मोत्सव के दिन लोग उनके आगमन के लिए अपने घरों और मंदिरों की विशेष सजावट करते हैं. भगवान को चढ़ाने के लिए छप्पन भोग बनाए जाते हैं. भजन गाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बाल गोपाल के कुछ खास भजन लेकर आए हैं, जिसे गाने से हर कोई उनकी भक्ति में लीन हो जाएगा…

Krishna Janmashtami 2025 Bhajan

1- श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।

आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,

प्यारी बंसी मेरो मन मोहे ।

देख छवि बलिहारी मैं जाऊं ।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

चरणों से निकली गंगा प्यारी,

जिसने सारी दुनिया तारी ।

मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

दास अनाथ के नाथ आप हो,

दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो ।

हरी चरणों में शीश झुकाऊं ।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो ।

मेरे मोहन जीवन धन हो।

देख युगल छवि बलि बलि जाऊं ।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।

आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।

2- तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,

हमें तेरा दीवाना बना दिया।

तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,

तेरा बांका मुकुट तेरी बाँकी छटा,

हमें तेरा दीवाना बना दिया॥

तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥

तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी,

मेरा काम है तेरी बन्दगी,

जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी।

तेरी इक नज़र का सवाल है,

हमें होश है न ख्याल है,

तूने हमें दीवाना बना दिया॥

तेरी बांकी अदा ने…

मेरे दिल में तूं ही तूं बसा,

मुझे छाया तेरा ही नशा,

मैं जिस्म हूँ मेरी जान तूँ।

तेरा जादू जब से सवार है,

मुझे चैन है ना करार है,

तूने हमे भी कायल बना दिया॥

तेरी बांकी अदा ने…

मेरी जिंदगी का नाज़ तूँ ,

मेरी हर ख़ुशी का राज तूँ,

तेरी हर अदा सबसे जुदा।

ये जो हल्का हल्का सुरूर है ,

ये तेरी नज़र का कसूर है ,

तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥

तेरी बांकी अदा ने…

3 – मीठी-मीठी मेरे सांवरे की….

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै…. मीठी मुरली बाजै….

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै…. प्यारी बंसी बाजै….

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

छोटो सो कन्हैयों मेरो बांशुरी बजावै ॥,

यमुना की नारी देखो रास-रचावै,

पकड़ी राधे जी की बईयां….

पकड़ी राधे जी की बईयां, देखो घुमर-घाले,

हो… देखो घुमर-घाले,

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै… प्यारी बंसी बाजै…

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

छम-छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ ॥,

नाचे रे कन्हैयों मेरो छोड़ के मुरलियां ॥,

राधे संग में नैन लड़ावे….

राधे संग में नैन लड़ावे, नाचै सागे-सागे,

हो… नाचै सागे-सागे,

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै… प्यारी बंसी बाजै…

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

प्यारी-प्यारी लागे देखो जोड़ी राधे-श्याम की ॥,

शान है या जान है या देखो सारे गाँव की ॥,

राधे-श्याम की जोड़ी ने….

राधे-श्याम की जोड़ी ने, हिबड़े माहि राखै,

हो… हिबड़े माहि राखै,

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै… प्यारी बंसी बाजै…

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥

बाजे रे मुरलियां देखो बाजे रे पैजनियाँ ॥,

भगतां ने बनाले तेरे गाँव की गुजरियां ॥

हो करदे बनवारी यों काम….

हां करदे बनवारी यों काम, तेरो कांई लागै,

हो… तेरो कांई लागै,

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै… प्यारी बंसी बाजै…

होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर इन तरीकों से सजाएं कान्हा का दरबार, यहां से लें आइडिया

Latest News

Krishna Janmashtami 2025: आला-रे-आला गोविंदा आला, जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये संदेश

Krishna Janmashtami 2025: हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि के दिन जन्‍माष्‍टमी का त्योहार मनाया जाता...

More Articles Like This