Krishna Janmashtami 2025: हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 16 अगस्त यानी आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन लोग उपवास रहते हैं और बाल गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं. जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. अगर आप अपने प्रियजनों को कान्हा के जन्मोत्सव की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा सदेंश लेकर आए हैं.
Krishna Janmashtami 2025 पर भेजें ये संदेश
1. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
2. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2025 !
3. कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
4. मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
5. चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
Happy Janmashtami 2025 !
6. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
7. राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
Happy Janmashtami 2025 !
8. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
9. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए !
Happy Janmashtami 2025 !
10. श्री कृष्ण और माखन चोर जिनका नाम
गोकुल है जिनका धाम, ऐसे सुंदर नैनो वाले
श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम है !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
11. माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !
Happy Janmashtami 2025 !
12. बाल रूप है सब को भाता
माखन चोर वो कहलाया है,
आला-रे-आला
गोविंदा आला !
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई !
13. कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
14. मन में रखो उनके लिए विश्वास
कान्हा रहते हैं सबके पास
जब करोगे उनको याद
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
15. श्री गिरधारी बिगड़ी हुई बनाते हैं
दुख और कष्टों को जड़ से मिटाते हैं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
16.कष्टों का निवारण हो और कट जाएं बाधाएं
मेरे कान्हा हैं इस संसार के राजा
17. गोपियों के प्रिया हैं कान्हा
यशोदा के लाल है कान्हा
वृंदावन की जान है कान्हा
राधा बिन अधूरे हैं कान्हा
हैप्पी जन्माष्टमी 2025!
18. जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं !
हैप्पी जन्माष्टमी 2025!