Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन पवन पुत्र संकट मोचन हनुमान को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी श्रद्धापूर्वक विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करता है. उसके लाइफ में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और हुनमान जी की कृपा से हमेशा प्रसन्न रहते हैं. कल यानी 26 मार्च को मंगलवार का दिन है. ऐेसे में आइए जानते हैं हनुमान जी की पूजा के कुछ विशेष उपाय…

आर्थिक तंगी से निजात के लिए

यदि आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो लगातार 7 मंगलवार को स्नान-ध्यान करने के पश्चात निकटतम हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. इस दौरान कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाती है.

शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए

यदि आप शत्रुओं पर विजन प्राप्त करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन सुबह के समय स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें. इस दौरान कम से कम 11 बार बजरंग बाण का पाठ करें. इस उपाय को लगातार 21 मंगलवार तक करें. ध्यान रहे इस दौरान ब्रम्हचर्य के नियमों का पालन जरुरी करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी की कृपा से दुश्मनों पर विजय प्राप्त होगी.

मनोकामना पूर्ति के लिए

यदि आपकी कोई मनोकामना है जिसे आप पूर्ण करना चाहते हैं तो मंगलवार का व्रत रखें और इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कर हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करें. इस दिन सुबह सुंदरकांड का पाठ “और मनोरथ जो कोई लावै सोई अमित जीवन फल पावै” चौपाई का संफुट लगाकर करें. ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को लगातार 7 मंगलवार करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की अभिलाषा की पूर्ति करते हैं.

नौकरी प्राप्ति के लिए

अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे आपको जल्द ही सफलता मिलेगी. वहीं, धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं.

ये भी पढ़ें- Astrology For Love: लव के मामले में बहुत भरोसेमंद होते हैं इन राशियों के जातक, कभी नहीं देते धोखा

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This