Dussehra 2025: दशहरा के दिन इस पक्षी के दर्शन मात्र से चमक जाएगी किस्मत, जानिए महत्व

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dussehra 2025: शारदीय नवरात्रि का समापन अश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी यानी दशहरे के दिन होता है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के साथ-साथ दशहरे का विशेष महत्व है. इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना है. ज्योतिष की मानें तो दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करना बहुत शुभ होता है. अगर आपको दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाएं तो समझिए की आपकी किस्मत चमकने वाली है. ऐसे में चलिए जानते है इसके पौराणिक महत्‍वों के बारे में…

सनातन धर्म में नीलकंठ पक्षी को बहुत शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने से धन-वैभव के साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके साथ ही दर्शन करने वाले को आने वाले समय में मुश्किल से मुश्किल कार्यों में भी आसानी से सफलता मिल जाती है. नीलकंठ पक्षी के दर्शन से भाग्योदय में वृद्धि होती है.

नीलकंठ पक्षी का पौराणिक महत्व

पौराणिक मान्यतानुसार नीलकंठ पक्षी भगवान शिव का प्रतीक है. बताया जाता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण वध किया था, तो उन्हें ब्रह्म हत्या का पाप लगा था. भगवान श्रीराम ने ब्रह्म हत्या से मुक्ति पाने के लिए शिवजी की आराधना की थी. जिसके बाद भगवान शिव रामजी को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए नीलकंठ पक्षी के रूप में दर्शन दिए थे. जिससे भगवान राम को ब्रम्ह हत्या दोष से मुक्ति मिली थी. उसी समय से दशहरे के दिन नीलकंठ के दर्शन की परंपरा है.

भगवान शिव का दूसरा रूप नीलकंठ

शास्त्रों में नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का दूसरा रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिसे दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी दिख जाए तो उसकी किस्मत बदलते देर नहीं लगती, वे जिस कार्य में हाथ लगाते हैं, उसमें आसानी से सफलता मिलती है. दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी को अलग-अलग रूप में देखने का अलग-अलग लाभ होता है.

दशहरे के दिन अगर आपको नीलकंठ पक्षी लकड़ी पर बैठे हुए दिख जाए तो समझें धन लाभ के योग बन रहे हैं. वहीं यदि नीलकंठ कुछ खाते हुए दिखें तो समझें आपकी हर ख्वाहिश पूरी होने वाली है.

Latest News

राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी-‘…इतिहास-भूगोल दोनों बदल जाएंगे’, ऐसा क्यों बोले रक्षा मंत्री?

Ahmedabad: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर...

More Articles Like This

Exit mobile version