New Year 2026: नए साल के पहले दिन पूजा के समय करें ये उपाय, चमक उठेगी आपकी किस्मत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Year 2026: नए साल यानी 2026 का कुछ ही दिनों में आगाज होने वाला है, जिसे लेकर लोगों के मन में काफी उत्‍साह और उमंग है. हर कोई बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं. नए साल के पहले दिन गुरु प्रदोष व्रत का महासंयोग पड़ रहा है. यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस शुभ अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाएगी.

ज्योतिष के मुताबिक, भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही न्याय के देवता शनिदेव और मायावी ग्रह राहु और केतु की कृपा बरसती है. ऐसे में यदि आप भी न्याय के देवता शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें. साथ ही पूजा के समय ये उपाय जरूर करें.

साल के पहले दिन करें ये उपाय

  • नए साल पहले गंगा स्नान करें अन्यथा गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें. इसके बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें. वहीं, सफेद रंग के वस्त्र धारण कर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से न्याय के देवता शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
  • वहीं, यदि आप मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन यानी गुरु प्रदोष व्रत पर पूजा के समय दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके साथ ही भगवान शिव को सफेद रंग के फल और मिठाई अर्पित करें. इस उपाय को करने से चंद्र देव की कृपा साधक पर बरसती है.
  • नए साल के पहले दिन यानी गुरु प्रदोष व्रत के दिन शनि से संबंधित चीजों का दान करें. आप काले तिल, काले कंबल और चमड़े के जूते और चप्पल का दान करें. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा साधक पर बरसती है.
  • इसके अलावा, यदि आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन तुलसी जी की पूजा अवश्य करें. पूजा के बाद तुलसी की परिक्रमा अवश्य करें. वहीं, संध्याकाल में तुलसी जी की आरती करें. इस उपाय को करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

इसे भी पढें:-भूख नहीं लगती, होती है अपच की समस्या? आयुर्वेद का छोटा उपाय करेगा कमाल

Latest News

New York में भारी बर्फबारी और तूफान के बीच इमरजेंसी घोषित, मौसम विभाग ने भी जारी किया एलर्ट!

New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में भारी बर्फबारी और सर्दियों के तूफान ने तबाही मचा दी है. इससे...

More Articles Like This

Exit mobile version