09 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 09 अगस्त, दिन शनिवारका शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
09 अगस्त, शनिवार का पंचांग (09 August 2025)
शनिवार, 9 अगस्त 2025 का दिन अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है. इस दिन की शुरुआत कर्मफलदाता एवं न्याय के देवता शनि ग्रह के प्रभाव से होती है. परंपरा के अनुसार, इस दिन हनुमान जी और शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. मान्यता है कि हनुमान जी की उपासना करने से जीवन के आर्थिक संकट दूर होते हैं, भय समाप्त होता है और दुख-परेशानियों से मुक्ति मिलती है. शनिवार के दिन उनकी भक्ति से सभी कार्य सफल होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं 9 अगस्त 2025 का दैनिक पंचांग…
09 August 2025 का शुभ मुहूर्त
09 अगस्त 2025 को सावन पूर्णमा तिथि 01:26 PM है.
09 अगस्त 2025 को वार शनिवार है.
09 अगस्त 2025 को नक्षत्र श्रवण है.
09 अगस्त 2025 को योग शिव है.
09 अगस्त 2025 को सूर्योदय और चन्द्रास्त
09 अगस्त 2025 को सूर्योदय 5:46 AM बजे.
09 अगस्त 2025 को सूर्यास्त शाम के 7:06 PM बजे.
09 अगस्त 2025 को चन्द्रोदय -6:37 PM 9 अगस्त को.
09 अगस्त को चन्द्रास्त -5:44 AM, 9 अगस्त को.
09 अगस्त 2025 को सूर्य कर्क राशि में होगा.
09 अगस्त 2025 को चंद्रमा मकर राशि में होगा.
09 अगस्त 2025 को व्रत त्योहार
09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
09 अगस्त 2025 को व्रत त्योहार- सावन पूर्णिमा है.
09 अगस्त 2025 को भद्रा कब रहेगी
रक्षा बंधन 2025 के दिन क्या भद्रा है या नहीं?- रक्षा बंधन 2025 भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी यानी राखी पर भद्रा नहीं है.
09 अगस्त 2025 रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त – 04:22 से लेकर 05:04 तक.
प्रातः सन्ध्या – 04:43 से लेकर 05:47 तक.
अभिजित मुहूर्त- 12:00 से लेकर 12:53 तक.
विजय मुहूर्त – 14:40 से लेकर 15:33 तक.
गोधूलि मुहूर्त – 19:06 से लेकर 19:27 तक.
राहुकाल और अशुभ समय
09 अगस्त 2025 को राहु काल: 09:06 से लेकर 10:46 तक.
09 अगस्त 2025 को गुलिक काल: 05:46 से लेकर 07:26 तक.
09 अगस्त 2025 को यमगण्ड: 15:33 से लेकर 16:26 तक.
09 अगस्त 2025 को दिशा शूल– उत्तर दिशा
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 6:04 AM
सूर्यास्त – 6:59 PM
चन्द्रोदय – Aug 09 7:18 PM
चन्द्रास्त – Aug 10 6:44 AM