14 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता है. ज्योतिष हिंदू पंचांग से रोजाना शुभ अशुभ मुहूर्त राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. आइए काशी के ज्योतिष से जानते हैं 14 जुलाई, दिन सोमवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त के समय के बारे में…
14 जुलाई, सोमवार का पंचांग (14 July 2025)
आज श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सोमवार का दिन है. आज सावन महीने का पहला सोमवार व्रत है. चतुर्थी तिथि रात 12 बजे तक रहेगी. शाम 04:14 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा. साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर के 15 जुलाई की सुबह 06:27 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा, आज संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है.
14 July 2025 का शुभ मुहूर्त
श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि– रात 12 बजे तक
दिन– सोमवार
आयुष्मान योग- शाम 04:14 मिनट तक
शतभिषा नक्षत्र– 15 जुलाई की सुबह 06:27 मिनट तक
व्रत और पर्व– संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत और सावन का पहला सोमवार व्रत
अभिजीत मुहूर्त– दोपहर 11:59 मिनट से 12:55 मिनट तक
राहुकाल का समय
दिल्ली- सुबह 07:16 से सुबह 08:59 तक
मुंबई- सुबह 07:48 से सुबह 09:27 तक
चंडीगढ़- सुबह 07:14 से सुबह 08:59 तक
लखनऊ- सुबह 07:04 से सुबह 08:47 तक
भोपाल- सुबह 07:23 से सुबह 09:04 तक
कोलकाता- सुबह 06:41 से सुबह 08:21 तक
अहमदाबाद- सुबह 07:43 से सुबह 09:23 तक
चेन्नई- सुबह 07:26 से सुबह 09:02 तक
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:53 AM
सूर्यास्त – 7:11 PM
चन्द्रोदय – Jul 14 9:56 PM
चन्द्रास्त – Jul 15 9:53 AM
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)