पितरों से जुड़े इन सपनों को कभी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं बड़े नुकसान के संकेत

Pitras : हमारे पितृ हमारे जीवन के रक्षक की तरह होते हैं. यदि इनकी कृपा हम पर बनी रहे तो कई परेशानियों का अंत हो जाता है. इसके साथ ही अगर आपके पितृ आपसे नारज हैं या किसी आने वाले संकट का संकेत देना चाहते हैं तो वे कई तरीकों से ये खुद को व्यक्त भी करते हैं और हमें उस बात का संकेत भी देते हैं. इस प्रकार के पितरों के द्वारा दिए जाने वाले संकेत ज्यादातर रात में दिखते हैं. बता दें कि पितरों से जुड़े सपने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्‍योंकि वो आने वाले समय में बड़े नुकसान का संकेत हो सकते हैं.

सपने में होते है ये अशुभ संकेत

  1. ऐसे में अगर आपको पितृ के सपने आते है और पल भर में गायब हो जाए तो ये अच्छा सपना नहीं माना जाता. इसके साथ ही अगर बार-बार आपको ये सपना आता है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती है या करियर से जुड़ी कोई समस्‍यां सामने आ सकती हैं. बता दें कि ऐसा सपना आने के बाद आपको पितरों से अपनी सलामती की कामना करनी चाहिए और सभी कार्य बेहद सोच-समझकर करना चाहिए.
  2. कभी-कभी आपके सपनों में आपके पितृ आपसे कुछ मांगते दिखाई देते हैं तो यह भी शुभ सपना नहीं माना जाता. इस प्रकार के सपनों के अनुसार माना जाता है कि आप बड़ी आर्थिक समस्या का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने वित्तीय पक्ष पर ध्यान देना चाहिए और किसी भी तरह के लेन-देन से पहले घर के बड़े बुजुर्गों से सलाह आपको अवश्य लेनी चाहिए.
  3. जानकारी देते हुए बता दें कि अगर आपके सपने में पितृ रोते हुए या दुखी दिखाई देते हैं तो समझ जाइए पितरों की आत्मा अतृप्त है. इस दौरान यह सपना पितृ दोष का कारण भी होता है. इसलिए इस तरह के सपने को नजरअंदाज नही करना चाहिए. आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं, करियर और परिवार की स्थिति खराब हो सकती है. ऐसे में आपको पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि करना चाहिए. इसके साथ ही आप पितरों की शांति के लिए दान भी कर सकते हैं. 

More Articles Like This

Exit mobile version