Purse : ज्योतिषी के अनुसार पर्स धन का प्रतीक होता है. बता दें कि आपके धन को सुरक्षित रखने के साथ आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है. हम आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में सही तरीके से पर्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है और बताया गया है कि किस रंग का पर्स आपकी किस्मत चमका सकता है. तो चलिए राशि के अनुसार जानेंगे कि किस रंग का पर्स आपके लिए लकी साबित हो सकता है.
ऐसे में वृषभ, कन्या और मकर राशि के वालों के लिए भूरे रंग का पर्स उत्तम बताया गया है. माना जाता है कि इन राशि के जातकों को भूरे या फिर मटमेले रंग के पर्स में पैसे रखने चाहिए, तो धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.
वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि मेष, सिंह और धनु राशि वालों को लाल या नारंगी रंग का पर्स रखना अच्छा होता है.
इसके साथ ही मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए सफेद या नीले रंग का पर्स सबसे उत्तम माना जाता है. इससे आपकी आय में वृद्धि होगी.
इसके साथ ही कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को हरे या सफेद रंग का पर्स लाभकारी साबित होगा. इससे राशि के जातकों को धन की कमी नही होगी.
इतना ही वही बल्कि शनि अनुकूल हो तो काले रंग का पर्स रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. जानकारी देते हुए बता दें कि सामान्य स्थिति में भूरा यानी ब्राउन पर्स हर किसी के लिए अच्छा होता है.
इसे भी पढ़ें :- ब्रेन स्ट्रोक से पहले शरीर करता है ये इशारे, बचने के लिए करें ये उपाय