Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Radha Ashtami 2025: सनातन धर्म के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दिन उनकी प्रिया राधा रानी का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल हिंदू धर्म के लोग कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15वें दिन राधा रानी जन्मोत्सव मनाते हैं. इस साल राधा अष्टमी का व्रत आज यानी 31 अगस्त को रखा जाएगा. आइए जानते हैं, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…

Radha Ashtami 2025 आज

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी मनाई जाती है. इस साल भाद्रपद माह के अष्टमी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2025 की रात 10:46 बजे से होगी और अगले दिन 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12:57 बजे समाप्त होगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए राधा रानी का जन्मोत्सव 31 अगस्त को ही मनाया जाएगा.

राधा अष्टमी पूजा शुभ मुहूर्त

उदयातिथि मान्यतानुसार (Radha Ashtami 2025) राधाष्टमी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन राधा रानी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है. ऐसे में राधाष्टमी पर राधा रानी की पूजा के लिए तकरीबन ढाई घंटे का समय मिलेगा.

यहां जानिए पूजा विधि

राधा अष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ पीतांबरी धारण करें. तदोपरांत तांबे या मिट्टी का कलश पूजन स्थल पर रखें और एक तांबे के पात्र में राधा जी की मूर्ति स्थापित करें. इस दौरान एक साफ चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. उसके ऊपर राधा रानी की प्रतिमा स्थापित करें. राधारानी के साथ बाल गोपाल को पंचामृत से स्नान कराकर सुंदर वस्त्र पहनाकर दोनों का श्रृंगार करें. इसके बाद से राधा रानी की विधि-विधान से पूजा करें और अंत में राधा जी की आरती गाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Shukra Nakshatra Parivartan: शुक्र 3 सितंबर को बदलेंगे नक्षत्र, इन चार राशियों के लव और वैवाहिक जीवन में आएगी बहार

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This