Delhi: बीच हवा में विमान में आई खराबी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों की अटकी रही सांसे

Must Read

Delhi: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां से एक Indigo की फ्लाईट ने उड़ान भरी. जैसे ही विमान हवा में पहुंचा पॉयलट को इस बात की जानकारी हुई कि विमान के इंजन में खराबी है. ऐसे में पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है. जैसे ही इंजन में खराबी की सूचना मिली पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. विमान दिल्ली से देहरादून जा रहा था. इस विमान में सवार यात्रियों का सांसे उस वक्त तक अटकी रहीं जब तक विमान ने सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर ली.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विमान कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है कि “इंडिगो की उड़ान (दिल्ली से देहरादून) तकनीकी खराबी के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार एटीसी को सूचित किया और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक रखरखाव के बाद परिचालन में वापस आ जाएगा.”

Latest News

Earthquake: जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भूकंप से कांपी धरती, जाने कितनी रही तीव्रता

Earthquake: शुक्रवार की देर रात जम्मू-श्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, गनीमत ये रही...

More Articles Like This