PM Modi UP Visit: पीएम मोदी का गोरखपुर और वाराणसी दौरा आज, पूर्वांचल को देंगे यह बड़ी सौगात

PM Modi Visit In Varanasi Gorakhpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे वाराणसी और गोरखपुर को कई बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी के गोरखपुर और वाराणसी दौरे को लेकर भव्य तैयारियां की गई है. बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. जानिए पूरा कार्यक्रम…

गोरखपुर को देंगे ये बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां वे करीब दो घंटे रहेंगे. इस दौरान गीता प्रेस शताब्दी वर्ष में हिस्सा लेंगे. इसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे. यहां वे गोरखपुर जंक्शन के 693 करोड़ की पुनर्विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही यहां वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और हरी उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

वाराणसी को देंगे ये सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज 12,100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर रेलवे लाइन के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे NH-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड के बीच निर्मित फोर लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इसके बाद वे पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे.

जानिए पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर 02 बजकर 30 मिनट पहुंचेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि वाराणसी आने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक और अहम पड़ाव आने वाला है. वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है.’

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra Stopped: खराब मैसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बाबा बर्फानी के दर्शन की अनुमति नहीं

Latest News

स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद की T20 वर्ल्ड कप में वापसी, 20 मैचों में 36 विकेट किया अपने नाम

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version