ग्लोबल TNFD फ्रेमवर्क को अपनाने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनी बनी Adani Cement

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी सीमेंट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह नेचर रिलेटेड फाइनेंशियल डिस्क्लोजर्स (TNFD) फ्रेमवर्क अपनाने वाली भारत की पहली सीमेंट कंपनी बन गई है. इसके साथ ही वह दुनिया की उन सात सीमेंट कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस वैश्विक फ्रेमवर्क को अपनाया है. अदाणी सीमेंट समूह के तहत अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ब्रांड आते हैं. TNFD फ्रेमवर्क को वे कंपनियां अपनाती हैं जो प्रकृति-केन्द्रित और सतत बिज़नेस ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान देती हैं.

पर्यावरणीय प्रदर्शन में बढ़ेगी कंपनी की पारदर्शिता

अदाणी सीमेंट FY26 से टीएनएफडी-संरेखित सिफारिशों को औपचारिक रूप से अपनाएगा, जिससे पर्यावरणीय प्रदर्शन में कंपनी की पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. अदाणी समूह के सीमेंट व्यवसाय के सीईओ विनोद बहेटी ने कहा, टीएनएफडी फ्रेमवर्क को अपनाना अदाणी सीमेंट की नेचर पॉजिटिव ग्रोथ और क्लाइमेंट लीडरशीप की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें अपनी इंडस्ट्री में टीएनएफडी-संरेखित डिस्क्लोजर्स के लिए प्रतिबद्ध होने पर गर्व है, जो हमारे इस विश्वास को दर्शाता है कि जिम्मेदार व्यवसाय दीर्घकालिक सफलता की नींव है.

हम नेट जीरो की दिशा में प्रगति को दे रहे हैं गति

इससे पहले अदाणी सीमेंट ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए दुनिया में पहली बार कमर्शियल स्तर पर कूलब्रूक की रोटोडायनामिक हीटर (आडीएच) टेक्नोलॉजी को स्थापित करने का ऐलान किया था. बहेटी ने कहा, हम नेट जीरो की दिशा में प्रगति को गति दे रहे हैं एवं जैव विविधता को बढ़ा रहे हैं और अपने सभी परिचालनों को मजबूत कर रहे हैं. अदाणी समूह के एकीकृत इकोसिस्टम द्वारा समर्थित, इनोवेशन, डिजिटलीकरण और रिन्यूएबल एनर्जी पर हमारा ध्यान हमें भारत के सतत विकास लक्ष्यों का समर्थन करते हुए सभी पक्षकारों के लिए बेहतर मूल्य प्रदान करने में सक्षम बनाता है.

टीएनएफडी की सिफारिशों को अपनाकर, अदाणी सीमेंट प्रकृति से संबंधित जोखिमों और अवसरों की पहचान, आकलन, प्रबंधन और डिस्क्लोजर के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे सतत विनिर्माण में उसका नेतृत्व और मजबूत होगा. टीएनएफडी एक वैश्विक, विज्ञान-आधारित पहल है, जिसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम वित्त पहल (UNEP FI), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), विश्व प्रकृति निधि (WWF) और ग्लोबल कैनोपी ने मिलकर की है. इसका उद्देश्य कंपनियों को रणनीतिक फैसलों और कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग में प्रकृति से जुड़े पहलुओं को प्रभावी ढंग से शामिल करने में दिशा-निर्देश देना है.

अदाणी सीमेंट पहले ही मजबूत ESG मानकों को कर चुका है लागू

अदाणी सीमेंट पहले ही मजबूत ईएसजी मानकों को लागू कर चुका है. कंपनी व्यापक वनीकरण अभियान चला रही है और अब तक 70 लाख से अधिक पेड़ रोप चुकी है. इसी सप्ताह बुधवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) भी टीएनएफडी फ्रेमवर्क अपनाने वाली भारत की पहली एकीकृत ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनी, जिससे नेचर-पॉजिटिव इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित हुआ है.

Latest News

Bihar Election Results: तेजस्वी के प्रयासों को बड़ा झटका, NDA फिर बहुमत के पार, जनसुराज ने भी दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

Bihar Election Results 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना जारी है. परिणामों के शुरुआती रुझानों में ही...

More Articles Like This