FY26 की पहली तिमाही में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने दर्ज किया मजबूत प्रदर्शन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने गुरूवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने ₹538 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹1,190.66 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. क्रमिक आधार पर, नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के ₹713.66 करोड़ से 30% कम रहा. इस तिमाही में कोई असाधारण घाटा नहीं हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ₹1,506 करोड़ का घाटा हुआ था. ऑपरेशन से समेकित राजस्व ₹6,819.28 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹5,378.55 करोड़ से 27% अधिक है.

₹1,615 करोड़ रहा ऑपरेशनल EBITDA

ऑपरेशन के मोर्चे पर कंपनी ने ₹2,017 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹1,762 करोड़ से 14%.47% अधिक है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 32% की तुलना में EBITDA मार्जिन घटकर 29.6% रह गया. मुंबई डिस्ट्रीब्युशन बिजनेस में ऑपरेशन EBITDA कम होने के कारण इसका ऑपरेशनल EBITDA ₹1,615 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल स्थिर रहा. इसका कारण दहानु में कटौती के कारण अधिक मूल्यह्रास और कम पूंजीकरण था. जबकि पूंजीगत व्यय (Capex) ₹341 करोड़ था. स्मार्ट मीटर व्यवसाय से EBITDA योगदान की भरपाई हो गई.

कंपनी ने लगाए 24 लाख नए स्मार्ट मीटर

कंपनी ने कहा, “ट्रांसमिशन बिजनेस का EBITDA स्थिर रहा और इंडस्ट्री में अग्रणी 92% ऑपरेशनल EBITDA मार्जिन को बनाए रखा है.” कंपनी ने 24 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाने की भी जानकारी दी, जिससे अब कुल मीटरों की संख्या 55.4 लाख हो गई और प्रतिदिन 25,000 से 27,000 मीटर की स्थापना दर है. इसके अलावा, इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 70 लाख अतिरिक्त मीटर लगाना है, जिससे FY26 के अंत तक कुल 1 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य है. कंपनी की जानकारी के अनुसार, ट्रांसमिशन सेक्टर में निकट भविष्य में निविदा प्रक्रिया लगभग ₹90,000 करोड़ की मजबूत बनी हुई है.
Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This