Apple ने पेश किया नया Liquid Glass Design, भारत में दर्ज की रिकॉर्ड iPhone 17 शिपमेंट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टेक कंपनी एप्पल ने अपनी डेवलपर वेबसाइट पर एक नया सेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें लिक्विड ग्लास डिजाइन के साथ रीडिज़ाइन्ड गैलरी ऐप्स को प्रदर्शित किया गया है. एप्पल की यह नई लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज सबसे पहले iOS 26 के साथ सितंबर में पेश की गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे थर्ड-पार्टी डेवलपर्स ने भी इसे अपने ऐप्स में अपनाना शुरू कर दिया.
अब इस बदलाव को उजागर करने के लिए कंपनी ने यह नया सेक्शन जारी किया है. कंपनी का कहना है कि हर आकार की टीम नए डिजाइन और लिक्विड ग्लास का फायदा एप्पल प्लेटफॉर्म पर नेचुरल और रिस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस क्रिएट करने के लिए ले रही है. यह पेज पुराने आईओएस 18 वर्जन और अपडेटेड आईओएस 26 वर्जन के पॉपुलर ऐप्स के बीच साइड बाय साइड अंतर को भी दिखाता है. जो कि डिजाइन को बेहतर बनाने को लेकर एक क्लियर लुक देता है.
कंपनी द्वारा गैलरी में शोकेस किए गए ऐप्स में अमेरिकन एयरलाइंस, टाइड गाइड, लुमी, स्काई गाइड, लीनियरिटी, एलटीके, कार्डपॉइंटर्स, ग्रोपाल, लोव्स, क्रम्बल, एसेइस्ट, फोटो रूम, ओमनीफोकस 4, सीएनएन और और ल्यूसिड मोटर्स शामिल हैं. इस बीच, एप्पल ने भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी तिमाही शिपमेंट दर्ज की है. त्योहारी सीजन और नई iPhone 17 सीरीज की सफलता के बल पर कंपनी ने जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में भारत में कुल 49 लाख स्मार्टफोन शिप किए.
रिसर्च फर्म Omdia के अनुसार, यह आंकड़ा सालाना आधार पर 47% की वृद्धि को दर्शाता है. फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में एप्पल के कुल ग्लोबल iPhone शिपमेंट में भारत का हिस्सा 9% रहा जो अब तक का भारत के लिए सबसे बड़ा योगदान है. इस वर्ष सितंबर में, एप्पल ने अपने यूज़र्स के लिए iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की थी. इस सीरीज़ में कुल चार मॉडल शामिल हैं, जिन्हें नेक्स्ट-जनरेशन फीचर्स और लेटेस्ट चिपसेट के साथ पेश किया गया है. कंपनी की खास पेशकश iPhone Air मॉडल रही, जिसके बारे में एप्पल का दावा है कि यह फोन Pro-लेवल परफॉर्मेंस के साथ अब तक का सबसे स्लिम डिज़ाइन प्रदान करता है.
Latest News

RCB की नई असिस्टेंट कोच होंगी Anya Shrubsole, फ्रेंचाइजी ने कर दी पुष्टि

Anya Shrubsole: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर अन्या श्रुबसोल को असिस्टेंट कोच नियुक्त करने की...

More Articles Like This