2024 में Audi India ने 1,00,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य किया हासिल, चौथी तिमाही में 36% की वृद्धि दर्ज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रसिद्ध जर्मन लग्जरी कार ब्रांड ऑडी ने साल 2024 के लिए 5,816 यूनिट की खुदरा बिक्री की घोषणा की. साल की पहली छमाही में आपूर्ति चुनौतियों के बावजूद ब्रांड ने तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान बिक्री में 36% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी, जो बेहतर आपूर्ति स्तरों के कारण थी. ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘2024 की पहली छमाही ऑडी इंडिया के लिए आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां लेकर आईं,

फिर भी हमारे उत्पादों की निरंतर मांग हमारे ग्राहकों के ब्रांड पर अटूट विश्वास को दर्शाती है. 2024 की दूसरी छमाही में बेहतर आपूर्ति के साथ 2024 की तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में हमारे वॉल्यूम में 36% का सुधार हुआ. इस साल भारत में 1,00,000 कारों की बिक्री का एक बड़ा मील का पत्थर भी बना.’ ऑडी के प्री-ओन्ड कार डिवीजन, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस ने भी प्रभावशाली वृद्धि देखी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 32% बढ़ी.

ब्रांड ने पूर्वोत्तर में गुवाहाटी में अपना सबसे बड़ा लग्जरी यूज्ड कार शोरूम और मैंगलोर में एक नई फेसिलिटी खोली. प्रमुख शहरों में 26 शोरूम के साथ, ऑडी प्री-ओन्ड लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और विस्तार करने की योजना बना रही है. ऑडी इंडिया ने विशेष ‘100 डेज ऑफ सेलिब्रेशन’ अभियान के तहत भारतीय सड़कों पर 1,00,000 कारों तक पहुंचकर एक मील का पत्थर स्थापित किया, जिसमें ग्राहकों को विशेष लाभ प्रदान किए गए.

इस साल ऑडी क्यू8 और ऑडी क्यू7 का सफल लॉन्च भी हुआ, जिससे लग्जरी एसयूवी बाजार में ब्रांड की लीडरशिप बढ़ी और ग्राहक उत्साहित हुए. ऑडी इंडिया के मौजूदा उत्पाद लाइनअप में ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version