इस सप्ताह 17,524 करोड़ रुपए घटा Bajaj Finance का मार्केट वैल्यूएशन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इस सप्ताह बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट वैल्यूएशन (market valuation) 17,524.3 करोड़ रुपए घट गया, जिससे कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 5.67 लाख करोड़ रुपए रह गया. यह भारी गिरावट शेयर बाजारों में व्यापक कमजोरी के बीच आई, जिसमें भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का संयुक्त मूल्य 2.22 लाख करोड़ रुपए घट गया. बाजार में यह गिरावट उस सप्ताह के दौरान आई जब बेंचमार्क सेंसेक्स 294.64 अंक या 0.36% गिर गया, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार चौथा सप्ताह था.
मार्केट वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.14 लाख करोड़ रुपए घटकर 18.83 लाख करोड़ रुपए रह गई. इंफोसिस के वैल्यूएशन में 29,474 करोड़ रुपए की गिरावट आई, जबकि एलआईसी का वैल्यूएशन 23,086 करोड़ रुपए कम हुआ.
टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के वैल्यूएशन में भी क्रमशः 20,000 करोड़ रुपए और 17,339 करोड़ रुपए से अधिक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा (Ajit Mishra) ने कहा कि मिले-जुले संकेतों के कारण बाजार दबाव में रहा. उन्होंने बताया, शुरुआत में, बैंकिंग सेक्टर की आय ने, खासकर एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मजबूत नतीजों से, मार्केट सेंटीमेंट को बल दिया। लेकिन रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट ने महत्वपूर्ण सुधार को सीमित कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी और 1 अगस्त की समय सीमा से पहले वैश्विक व्यापार सौदों को लेकर अनिश्चितता ने बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव को बढ़ावा दिया. सकारात्मक पक्ष यह रहा कि एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्केट वैल्यू में 37,161 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ बढ़त हासिल की, जिससे इसका वैल्यूएशन 15.38 लाख करोड़ रुपए हो गया. ICICI Bank, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, ICICI Bank, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी शामिल हैं.
Latest News

29 July 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This