Blue Dart ने सामान्य मूल्य वृद्धि का किया ऐलान, 1 जनवरी 2026 से होगी लागू

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 1 जनवरी 2026 से सामान्य मूल्य वृद्धि (GPI) लागू करेगी. कंपनी के मुताबिक, शिपमेंट की कीमतों में औसतन 9 से 12% तक वृद्धि होगी, जो उत्पाद की किस्म और ग्राहक के शिपिंग पैटर्न पर निर्भर करेगी. ब्लू डार्ट ने यह भी बताया कि नए ग्राहकों के लिए जो 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच साइन अप करते हैं, उन पर इस जीपीआई का कोई प्रभाव नहीं होगा.
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर बाल्फोर मैनुअल ने इस मौके पर कहा, ब्लू डार्ट में हमारी प्रतिबद्धता हमेशा उत्कृष्टता प्रदान करने और एक फ्यूचर-रेडी लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम बनाने की रही है. सामान्य मूल्य वृद्धि हमें एडवांस टेक्नोलॉजी, ग्रीन लॉजिस्टिक्स और नेटवर्क विस्तार में लगातार निवेश करने में सक्षम बनाती है, जिससे हमारे ग्राहकों की विश्वसनीयता बढ़ती है.
मैनुअल ने कहा, हम अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच जुड़े सभी ग्राहकों को इससे छूट देंगे और अपना वादा दोहराते हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भी हम उद्योगों को हमारे साथ सहजता से विस्तार करने में सहयोग प्रदान करेंगे. ब्लू डार्ट हर वर्ष अपने प्राइसिंग स्ट्रक्चर को रिव्यू करता है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी और एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम को बढ़ावा मिल सके. कंपनी के अनुसार, यह प्राइस एडजस्टमेंट ब्लू डार्ट की स्पीड, विश्वसनीयता, कस्टमर-सेंट्रिक सॉल्यूशन के हाई स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने के लिए जरूरी है.
ब्लू डार्ट ने यह भी बताया कि यह कदम महंगाई के दबाव, बढ़ती एयरलाइन लागत और वैश्विक सप्लाई चेन की जटिलताओं से निपटने के लिए उठाया जा रहा है. कंपनी का उद्देश्य व्यवसायों और समुदायों को भरोसे, गति और देखभाल के साथ जोड़ना है. ब्लू डार्ट ने कहा कि वे आर्थिक वास्तविकताओं और नवाचार-सततता (इनोवेशन-सस्टेनेबिलिटी) में दीर्घकालिक निवेश के बीच संतुलन बनाकर खुद को और अपने क्लाइंट्स को स्थायी विकास के लिए तैयार कर रहे हैं. मजबूत आधार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, कंपनी को विश्वास है कि वे एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स उद्योग में नए मानदंड स्थापित करते रहेंगे और भारत की स्थिति को वैश्विक सप्लाई चेन में और मजबूत बनाएंगे.
Latest News

आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने कुर्क किया तहरीक-ए-हुर्रियत का मुख्यालय

श्रीनगर: पुलिस ने अलगाववादी और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत...

More Articles Like This

Exit mobile version