ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बडे राज्य में लोगों को नहीं मिल रहे आवास, 66 हजार से अधिक वेटलिस्ट में शामिल

Australia: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में इन दिनों लोगों को रहने के लिए घर नहीं मिल रहे हैं. यह राज्य गंभीर आवास संकट का सामना कर रहा है. संस्था काउंसिल टू होमलेस पर्सन्स ने बुधवार को रिपोर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार मार्च 2025 तक 66,117 लोग सरकारी सामाजिक आवास (social housing) के लिए वेटलिस्ट में हैं, जो 2024 की तुलना में 7.4% अधिक है.

विक्टोरिया में सामाजिक आवास की हिस्सेदारी केवल 3%

रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्टोरिया में सामाजिक आवास की हिस्सेदारी केवल 3% है, जो ऑस्ट्रेलिया के आठ राज्यों और क्षेत्रों में सबसे कम है. सामाजिक आवास उन लोगों के लिए आरक्षित होता है, जो सामान्य आवास बाजार में किराया या घर नहीं ले सकते. हर महीने 13,000 से अधिक लोग घरेलू हिंसा या परिवारिक संकट के कारण बेघरता सेवाओं (homelessness services) का सहारा लेते हैं. इसके अलावा 10,000 से अधिक लोग आवास की महंगाई और वित्तीय दबाव के कारण इसी प्रकार की सेवाओं का उपयोग करते हैं.

किराया चुकाएं, हिंसा से बचें या बेघर हो जाएं

जून 2025 तक 33,467 विक्टोरियाई नागरिक विशेषज्ञ बेघरता सेवाओं से मदद ले रहे थे, जो जुलाई 2017 की तुलना में 9.7% अधिक है. डिबोरा डी नटाले CEO CHP ने कहा कि विक्टोरिया में रोज़ाना हजारों लोग यह तय करने के लिए मजबूर हैं कि किराया चुकाएं, हिंसा से बचें या बेघर हो जाएं. रिपोर्ट में तीन प्रमुख सिफारिशें की गई हैं, जिनमें बताया गया है कि राज्य सरकार को हर साल कम से कम 4,000 नए सामाजिक घर बनाना चाहिए. बेघरता रोकथाम (homelessness prevention) में निवेश बढ़ाना चाहिए. इसके अलावा क्राइसिस आवास और बेघरता सेवाओं के लिए फंडिंग बढ़ाई जाए.

राज्य सरकार की आवास और बेघरता सेवाओं में निवेश राष्ट्रीय औसत से कम

विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है, जिसमें लगभग 7.05 मिलियन निवासी हैं, जो देश की कुल आबादी का 25.6% बनाते हैं. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि राज्य सरकार की आवास और बेघरता सेवाओं में निवेश राष्ट्रीय औसत से कम है, जबकि विक्टोरिया में सबसे अधिक लोग आवास की महंगाई के कारण विशेषज्ञ सेवाओं का उपयोग करते हैं.

इसे भी पढ़ें. घुटनों पर आए PCB चीफ नकवी, भारत से मांगी माफी, कहा- ‘जो हुआ, सो…’

Latest News

आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने कुर्क किया तहरीक-ए-हुर्रियत का मुख्यालय

श्रीनगर: पुलिस ने अलगाववादी और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बडगाम पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत...

More Articles Like This

Exit mobile version