बहराइच में वारदातः किसान ने दो किशोरों को मार डाला, फिर पत्नी और दो बेटियों संग जान दी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crime In Bahraich: यूपी के बहराइच से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सिरफिरे व्यक्ति ने लहसुन की बुआई से इनकार करने पर दो कुल्हाड़ी से वार कर दो किशोरों की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद खुद को मकान के कमरा में बंद आग लगा दिया. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में जलकर चार मवेशियों की भी जान चली गई. सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर किशोरों को कुल्हाड़ी से मार डाला

मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव निवासी विजय कुमार खेती-बाड़ी और पशुपालन का काम करता था. बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई के लिए विजय ने गांव के रहने वाले सूरज यादव (14 वर्ष) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश को घर बुलवाया. दोनों ने नवरात्र का अंतिम दिन होने के चलते घर पर काम अधिक होने की बात कह कर खेत में काम करने से मना कर दिया. इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में गड़ासे से वार कर दोनों की हत्या कर दी.

आरोपी ने पत्नी और दो बेटियों से संग लगाई आग, सभी की मौत

इसके बाद विजय ने खुद को पत्नी व बेटी सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली. आग लगने के बाद कमरा में बंद लोग चीखने-चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पास—ड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. इसी बीच जैसे ही लोगों की नजर आंगन में पड़े दोनों किशोरों के शव पर पड़ी, लोगों के होश उड़ गए. उधर, कमरे के अंदर आग की लपटों से घिरे लोग चीख-चिल्ला रहे थे.

सूचना मिलते ही पहुंची फायरब्रिगेड और पुलिस

लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और रामगांव थाना पुलिस को दी. कुछ ही देर में फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया

इस संबंध में रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की धारदार हथियार से हत्या की गई है.  कमरे के अंदर से विजय यादव उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव निकाले गए हैं. उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकार महसी मौके पर पहुंचे हैं. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Latest News

भारत के जॉब मार्केट में सितंबर में 10% की हुई वृद्धि: Report

भारत के रोजगार बाजार में सितंबर महीने के दौरान सालाना आधार पर मजबूत दो अंकों की वृद्धि देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version