ChatGPT बन सकता है भारत का सबसे बड़ा मार्केट, OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन का बड़ा बयान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के मुताबिक, भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में ओपनएआई का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और निकट भविष्य में यह उसका सबसे बड़ा बाजार बन सकता है. ऑल्टमैन ने आगे कहा, ओपनएआई भारत को एक तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में देखता है, जहां एआई की पहुंच और सामर्थ्य को बढ़ाने की योजना है. उन्‍होंने ChatGPT को संचालित करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन जीपीटी-5 को लॉन्च करते हुए कहा,”यह अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन यूजर्स एआई का जिस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं, भारत के नागरिक एआई का जिस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं, वह वाकई अद्भुत और अनूठा है.”

AI कौशल प्रशिक्षण तक पहुंच का विस्तार करने में करेगा मदद

सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों को भारतीय यूजर्स के लिए अधिक प्रभावी और किफायती बनाने के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ काम कर रही है और वह सितंबर में देश का दौरा करने की योजना बना रहे हैं. जून में, OpenAI ने सरकार के इंडियाएआई मिशन के साथ साझेदारी में गुरुवार को अपने शिक्षा प्लेटफॉर्म का पहला अंतर्राष्ट्रीय विस्तार शुरू किया, जो पूरे देश में AI कौशल प्रशिक्षण तक पहुंच का विस्तार करने में मदद करेगा. OpenAI एकेडमी इंडिया’ नामक इस पहल का उद्देश्य भारत के तेजी से बढ़ते डेवलपर समुदाय, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टार्टअप्स व इनोवेटर्स के नेटवर्क का उपयोग करते हुए एआई शिक्षा और उपकरणों तक पहुंच को व्यापक बनाना है.

भारत में AI स्किल्स को मिलेगी रफ्तार

यह छात्रों, डेवलपर्स, शिक्षकों, सिविल सेवकों, गैर-लाभकारी संस्थाओं के लीडर्स और छोटे व्यवसाय मालिकों शिक्षार्थियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एआई कौशल प्रशिक्षण तक पहुंच का विस्तार कर इंडियाएआई मिशन के ‘फ्यूचरस्किल्स’ स्तंभ का समर्थन करेगा. OpenAI के मुख्य रणनीति अधिकारी, जेसन क्वोन ने कहा, “भारत एआई विकास के लिए दुनिया के सबसे गतिशील देशों में से एक है, जहां अडॉप्शन और इनोवेशन में तेज गति से वृद्धि हो रही है.” कंपनी के मुताबिक, “हम जीपीटी-5 , अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ एआई प्रणाली, पेश कर रहे हैं.

GPT-5: OpenAI का नया यूनिफाइड AI मॉडल

GPT-5, हमारे सभी पिछले मॉडलों की तुलना में बुद्धिमत्ता के मामले में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जिसमें कोडिंग, गणित, लेखन, स्वास्थ्य, दृश्य बोध आदि क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रदर्शन शामिल है.” जीपीटी-5 सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, प्लस सब्सक्राइबर्स इसका अधिक इस्तेमाल कर पाएंगे और प्रो ग्राहकों को जीपीटी-5 प्रो तक पहुंच मिलेगी. कंपनी ने कहा, “जीपीटी-5 एक यूनिफाइड सिस्टम है, जिसमें एक स्मार्ट, कुशल मॉडल है, जो अधिकांश प्रश्नों के उत्तर देता है, कठिन समस्याओं के लिए एक डीपर रिजनिंग मॉडल (जीपीटी‑5 थिंकिंग) और एक रियल-टाइम राउटर है जो बातचीत के प्रकार, जटिलता, उपकरण की जरूरतों और स्पष्ट इरादे के आधार पर तुरंत निर्णय लेता है कि किसका उपयोग करना है.”
Latest News

दलाई लामा, जैन आचार्य लोकेश और मलाला यूसुफजई को लंदन में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार’ से किया जाएगा सम्मानित

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, अहिंसा विश्व भारती वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश, और नोबेल...

More Articles Like This