चीन राष्ट्रीय अपतटीय तेल निगम ने जानकारी दी है कि देश के सबसे बड़े अपतटीय तेल क्षेत्र, बोहाई तेल क्षेत्र, का संचयी तेल और गैस समतुल्य उत्पादन वर्ष 2025 में 4 करोड़ टन से अधिक पहुंच गया है. यह उपलब्धि एक नया ऐतिहासिक कीर्तिमान है, जो चीन की राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए ठोस आधार प्रदान करती है.
तेल क्षेत्र के तेल और गैस उत्पादन में वृद्धि
बोहाई तेल क्षेत्र चीन का सबसे बड़ा और सबसे अधिक उत्पादक अपतटीय तेल क्षेत्र है, जिसमें वर्तमान में 60 से अधिक उत्पादनशील तेल और गैस क्षेत्र और 200 से अधिक उत्पादन इकाइयाँ हैं, जिनका कुल कच्चे तेल का उत्पादन 60 करोड़ टन से अधिक है. बीते पांच वर्षों के दौरान बोहाई तेल क्षेत्र के तेल और गैस उत्पादन में औसतन लगभग 5% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में कच्चे तेल के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी राष्ट्रीय स्तर पर कुल वृद्धि का लगभग 40% रही है.
बोहाई तेल क्षेत्र की क्षमता निर्माण प्रक्रिया ने पकड़ी गति
चीन राष्ट्रीय अपतटीय तेल निगम की थ्येनचिन शाखा के एक संबंधित अधिकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में बोहाई तेल क्षेत्र की क्षमता निर्माण प्रक्रिया ने व्यापक रूप से गति पकड़ी है, और ड्रिलिंग व पूर्णता कार्यों की संख्या इस साल अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है. साथ ही, बोहाई तेल क्षेत्र डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने, हरित एवं कम-कार्बन विकास को प्रोत्साहित करने तथा प्रमुख उपकरणों के स्वदेशीकरण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है.

