दूसरी तिमाही में 341 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची चीन की GDP

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो (State Bureau of Statistics) ने घोषणा की कि प्रासंगिक बुनियादी आंकड़ों और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लेखांकन विधियों के मुताबिक, प्रारंभिक गणनाओं के बाद, साल 2025 की दूसरी तिमाही में, चीन में जीडीपी की पूर्ण राशि 341 खरब 77 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.2% की वृद्धि हुई है.
उद्योग के संदर्भ में वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में चीन के प्राथमिक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 19 खरब 45 अरब 90 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 3.8% का इजाफा हुआ. द्वितीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 127 खरब 14 अरब 70 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 4.8% की बढ़ोतरी हुई. साथ ही, तृतीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 195 खरब 17 अरब 20 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 5.7% का इजाफा हुआ.
Latest News

हमारा संकल्प समृद्ध बिहार, हर युवा रोजगार… मोतिहारी में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी जिला पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version