भारत में कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स की मात्रा चालू वित्त वर्ष में 2-4% बढ़ने का अनुमान: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत में चालू वित्त वर्ष के दौरान कॉम्प्लेक्स उर्वरकों की खपत में 2-4% की वृद्धि होने का अनुमान है. यह वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत कम होगी, जब आयात संबंधी चुनौतियों, भू-राजनीतिक अस्थिरता और उच्च आधार के बावजूद 9% की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिर लाभप्रदता, अपेक्षित अतिरिक्त सब्सिडी आवंटन और समय पर वितरण के कारण उर्वरक निर्माताओं की क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा सब्सिडी आवंटन में वृद्धि जटिल उर्वरक निर्माताओं की कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को स्थिर रखेगी और उनके क्रेडिट प्रोफाइल को समर्थन प्रदान करेगी. विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि सप्लाई में व्यवधान के कारण कच्चे माल की बढ़ती कीमतें सब्सिडी आवश्यकताओं को बढ़ा सकती हैं. यह धीमी गति डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और प्रमुख कच्चे माल के लिए आयात पर भारी निर्भरता के कारण है.

डीएपी की खपत में लगभग 12% की देखी गई गिरावट 

भारत में डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की करीब 60% मांग आयात के माध्यम से पूरी की जाती है, जबकि नाइट्रोजन-फॉस्फोरस-पोटेशियम (एनपीके) जैसे अन्य प्रमुख कॉम्प्लेक्स उर्वरकों का उत्पादन मुख्यतः देश में ही किया जाता है. कुल घरेलू उर्वरक खपत में कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स का लगभग एक तिहाई हिस्सा होता है, जिसमें एनपीके ग्रेड का योगदान करीब 55% है और शेष हिस्सा डीएपी का होता है. बीते वर्ष, जहां डीएपी की खपत में लगभग 12% की गिरावट देखी गई, वहीं एनपीके की मांग में करीब 28 प्रतिशत की तेज़ वृद्धि हुई.

डीएपी की मात्रा अपरिवर्तित रहने की उम्मीद

इसका मुख्य कारण था आयातित डीएपी की ऊंची कीमतें, जिसके चलते घरेलू निर्माताओं ने एनपीके के उत्पादन और आपूर्ति पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. पिछले वित्त वर्ष में, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं ने वैश्विक स्तर पर डीएपी की उपलब्धता को प्रभावित किया. रेटिंग एजेंसी ने इस वित्त वर्ष में पर्याप्त मानसून के कारण एनपीके की मात्रा में 4-6% की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जबकि उच्च कीमतों के कारण डीएपी की मात्रा अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है.

उपलब्धता में सुधार की उम्मीद

हालांकि, उपलब्धता में सुधार की उम्मीद है. क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आनंद कुलकर्णी ने कहा, सरकार द्वारा डीएपी आयात के लिए अतिरिक्त विशेष मुआवजे, सऊदी अरब के साथ दीर्घकालिक समझौते जैसी वैकल्पिक व्यवस्थाओं और चीन के साथ व्यापार तनाव में कमी से डीएपी की उपलब्धता को समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा, इस वित्त वर्ष की शेष अवधि में, NPK की मांग सामान्य होने की उम्मीद है क्योंकि उपलब्धता बढ़ने के साथ डीएपी की गिरावट का रुझान उलट जाएगा.

Latest News

VIDEO: पीएम मोदी ने UK PM कीर स्टार्मर के साथ एड शीरन-अरिजीत सिंह के शास्त्रीय संगीत का लिया आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर ने गुरुवार को एड शीरन और अरिजीत सिंह के हिट...

More Articles Like This

Exit mobile version