अप्रैल में घरेलू हवाई यात्री यातायात में वृद्धि, रेटिंग एजेंसी ICRA ने जारी किया रिपोर्ट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रेटिंग एजेंसी ICRA की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में घरेलू हवाई यात्रा में वृद्धि जारी रही, अप्रैल 2025 में यात्री यातायात में साल-दर-साल 10.2% की वृद्धि दर्ज की गई. इस महीने के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 145.5 लाख होने का अनुमान है, जो अप्रैल 2024 में 132.0 लाख थी. हालांकि, महीने-दर-महीने आधार पर वृद्धि स्थिर रही. ICRA ने बताया कि अप्रैल 2025 में एयरलाइन क्षमता तैनाती पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.9% अधिक थी.
हालांकि, मार्च 2025 की तुलना में इसमें 4.2% की गिरावट आई, जो क्रमिक आधार पर उपलब्ध सीट क्षमता में मामूली मंदी का संकेत है. इसमें कहा गया है, “अप्रैल 2025 के लिए, घरेलू हवाई यात्री यातायात 145.5 लाख होने का अनुमान है, जो अप्रैल 2024 में 132.0 लाख से 10.2% अधिक है.” पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) के लिए, घरेलू हवाई यात्री यातायात लगभग 1,653.8 लाख रहा। यह वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 7.6% की वृद्धि दर्शाता है और वित्त वर्ष 20 में दर्ज लगभग 1,415.6 लाख के पूर्व-कोविड स्तर से 16.8% अधिक है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में भी अच्छी वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय वाहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात वित्त वर्ष 25 में 338.6 लाख तक पहुंच गया, जो 14.1% की मजबूत वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है. यह कोविड-पूर्व स्तर 227.3 लाख से भी 49% अधिक था, जो विदेशी यात्रा की मांग में उल्लेखनीय सुधार दर्शाता है. भविष्य को देखते हुए, ICRA ने भारतीय विमानन उद्योग पर “स्थिर” दृष्टिकोण बनाए रखा है. यह घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मध्यम वृद्धि और वित्त वर्ष 2026 में स्थिर लागत वातावरण की उम्मीदों द्वारा समर्थित है.
वित्त वर्ष 2024 की तुलना में वित्त वर्ष 2025 के दौरान उद्योग में स्थिर मूल्य निर्धारण शक्ति और स्थिर पैदावार देखने को मिलेगी. इन चुनौतियों के बावजूद, वित्त वर्ष 2026 में घरेलू हवाई यातायात में 7-10% की वृद्धि होने का अनुमान है, जो सकारात्मक गति को बनाए रखेगा.
Latest News

Shree Charani ने डेब्यू मैच में ही मचाया तहलका, टी20 सीरीज में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

ENG-W Vs IND-W T20 2025: भले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पांचवें टी20...

More Articles Like This