फरवरी में 11% बढ़कर 140.44 लाख हुई घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या: DGCA

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फरवरी में सालाना आधार पर 11.04% बढ़कर 140.44 लाख हो गई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मासिक यातायात आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2024 में घरेलू यात्रियों की संख्या 126.48 लाख थी. समीक्षाधीन महीने में इंडिगो ने कुल 89.40 लाख यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 63.7% रही.

38.30 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा एयर इंडिया समूह

एयर इंडिया समूह 38.30 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और उसकी बाजार हिस्सेदारी 27.3 प्रतिशत रही. एयर इंडिया ने पिछले वर्ष अपने विमानन व्यवसाय का समेकन पूरा कर लिया था. एआईएक्स कनेक्ट का अक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय किया गया तथा 11 नवंबर को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हुआ.
आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में दो अन्य प्रमुख विमानन कंपनियों स्पाइसजेट और अकासा एयर ने क्रमशः 6.59 लाख और 4.54 लाख यात्रियों आवाजाही सुनिश्चित की. अकासा की बाजार हिस्सेदारी 4.7% और स्पाइसजेट की 3.2% रही.
यह भी पढ़े: Pakistan: बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला, चार पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
Latest News

स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 साल बाद की T20 वर्ल्ड कप में वापसी, 20 मैचों में 36 विकेट किया अपने नाम

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version