2025 में नए रिकॉर्ड पर पहुंचा चीन का डाक-कूरियर उद्योग

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीनी राष्ट्रीय डाक प्रशासन के अनुसार, दिसंबर 2025 में चीन के डाक-कूरियर उद्योग ने 19 अरब 77 करोड़ पार्सलों का प्रसंस्करण किया. यह आंकड़ा वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इस दौरान उद्योग को 1 खरब 63 अरब युआन की आय हुई, जो सालाना आधार पर 0.6 प्रतिशत अधिक रही. पूरे वर्ष 2025 में चीन के डाक-कूरियर उद्योग ने व्यावसायिक गतिविधियों और राजस्व दोनों के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया.

ई-कॉमर्स प्रमोशन से एक्सप्रेस डिलीवरी को रफ्तार

खासतौर पर वर्ष के अंत में ई-कॉमर्स प्रमोशनल गतिविधियों के चलते एक्सप्रेस डिलीवरी सेक्टर में स्थिर और निरंतर वृद्धि बनी रही. लंबे समय तक चलने वाले और कई चरणों में होने वाले प्रमोशन मॉडल के अनुरूप, एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियों ने संसाधन आवंटन और परिवहन क्षमता के वितरण को बेहतर बनाया, जिससे ऑनलाइन खपत मांग को मजबूत समर्थन मिला.

हाई-स्पीड रेल और डिजिटल नेटवर्क का बढ़ता उपयोग

एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियों ने अपने व्यापक नेटवर्क कवरेज और डिजिटल सेवा क्षमताओं का लाभ उठाते हुए वितरण नेटवर्क और हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के समन्वित संचालन को आगे बढ़ाया. इसके साथ ही हाई-स्पीड रेल एक्सप्रेस डिलीवरी सेवाओं के दायरे का भी विस्तार किया गया.

कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड-चेन और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट

ताज़ा कृषि उत्पादों के उत्पादन क्षेत्रों में विशेष केंद्र स्थापित किए गए. हाई-स्पीड रेल, हवाई परिवहन और सड़क आधारित शीत-श्रृंखला (कोल्ड-चेन) के बहु-स्तरीय नेटवर्क और अतिरिक्त कार्गो विमान मार्गों के जरिए कृषि उत्पादों के परिवहन और उनकी ताजगी बनाए रखने से जुड़ी चुनौतियों का समाधान किया गया.

2025 में पार्सल और राजस्व ने बनाए नए रिकॉर्ड

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में चीन के डाक-कूरियर उद्योग ने कुल 2 खरब 16 अरब 51 करोड़ पार्सलों का प्रसंस्करण किया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 11.8 प्रतिशत अधिक है. वहीं, उद्योग का कुल राजस्व बढ़कर 18 खरब युआन पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. पार्सल संख्या और राजस्व—दोनों ही मामलों में नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए.


Latest News

Australia: जंगल में बेकाबू आग के बीच अलर्ट!, ‘आप खतरे में हैं’, लोगों को शहर छोड़ने का आदेश, सड़कें भी बंद

Sydney: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में लगी बड़ी जंगल की आग के बीच शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया...

More Articles Like This

Exit mobile version