EPFO UPI PF Withdrawal: कर्मचारियों के लिए पीएफ निकालने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा सरल होने वाली है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 30 करोड़ से अधिक सदस्यों को जल्द ही यूपीआई के जरिए पीएफ राशि निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अगले दो से तीन महीनों में EPFO भीम ऐप के माध्यम से तत्काल अग्रिम निकासी की सुविधा शुरू करेगा. इसके लागू होते ही स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य स्वीकृत श्रेणियों में क्लेम सबमिट करने पर बैकएंड वेरिफिकेशन के बाद पीएफ की रकम सीधे यूपीआई से जुड़े बैंक खाते में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगी.
तुरंत आएगा पैसा
ईपीएफओ ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप की है. BHIM एप पर, ग्राहक स्वास्थ्य, शिक्षा और विशेष परिस्थितियों में पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकेंगे. रिक्वेस्ट जाने के बाद ईपीएफओ द्वारा बैकएंड में इसकी जांच और प्रमाणीकरण किया जाएगा, जिसके बाद एसबीआई के माध्यम से राशि तुरंत भेज दी जाएगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्वेस्ट भेजने के बाद ईपीएफओ द्वारा स्वीकृत राशि सीधे सदस्य के यूपीआई से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. शुरुआती चरण में यह सुविधा BHIM ऐप पर उपलब्ध होगी, जबकि आगे चलकर इसे अन्य यूपीआई आधारित फिनटेक ऐप्स तक भी विस्तार देने की योजना है.
शुरुआत में लगाया जा सकता है लिमिट
अधिकारियों के अनुसार, इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए शुरुआत में लिमिट भी लगाया जा सकता है. एक अधिकारी ने कहा कि आरबीआई द्वारा यूपीआई निकासी पर अपनी सीमाएं निर्धारित किए जाने के कारण, पूरी अनुमत राशि BHIM ऐप के माध्यम से नहीं निकाली जा सकेगी. हालांकि, सीमा अभी तय नहीं की गई है.
फिलहाल 5 लाख रुपये से कम के ऑनलाइन अग्रिम दावों को ऑटो मोड में निपटाने में कम से कम तीन कार्यदिवस लगते हैं. वहीं, अधिक राशि के मामलों में मैन्युअल प्रोसेसिंग करनी पड़ती है, जिसके कारण क्लेम सेटलमेंट में और ज्यादा समय लगता है.
यह भी पढ़े: शराब, झगड़ा और कत्ल: भाई ने भाई को मारा, मां-बाप ने क्यों दिया साथ?

