भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स (Electronics Goods) का निर्यात अप्रैल में 39.51% बढ़कर 3.69 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2.65 अरब डॉलर था. इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के साथ इंजीनियरिंग गुड्स के निर्यात में दोहरे अंक में वृद्धि हुई है. यह 11.28% बढ़कर 9.51 अरब डॉलर हो गया है, जो कि बीते वर्ष अप्रैल में 8.55 अरब डॉलर था. वहीं, जेम और ज्वेलरी का निर्यात 10.74% बढ़कर 2.5 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पहले 2.26 अरब डॉलर था.
रेडी-मेड गारमेंट्स (Ready-made Garments) का कारोबार भी अप्रैल माह में 14.43% की मजबूत वृद्धि के साथ 1.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल माह में यह 1.2 अरब डॉलर था. चावल निर्यात 13.63% बढ़कर 1.08 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पहले 0.95 अरब डॉलर था. मरीन उत्पादों का निर्यात 17.81% बढ़कर 0.58 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पहले 0.49 अरब डॉलर था। फार्मा निर्यात 2.37% बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पहले 2.43 अरब डॉलर था.
अप्रैल में भारत का गुड्स निर्यात 9.03% बढ़कर 38.49 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, अप्रैल में आयात 19.12% बढ़कर 64.91 अरब डॉलर हो गया है. भारत का सर्विस निर्यात अप्रैल में बढ़कर 35.31 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पिछले वर्ष अप्रैल में 30.18 अरब डॉलर था. वहीं, सर्विस आयात बढ़कर 17.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो कि अप्रैल 2024 में 16.76 अरब डॉलर था. गुड्स और सर्विसेज को मिलाकर भारत का निर्यात अप्रैल में 12.7% बढ़कर 73.80 अरब डॉलर हो गया है, जो कि पिछले साल 65.48 अरब डॉलर था. वहीं, देश की ओर से अप्रैल में कुल 82.45 अरब डॉलर के गुड्स और सर्विसेज का आयात किया है. वहीं, भारत का ट्रेड बैलेंस (-) 8.65 अरब डॉलर रहा है.