Stock Market: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, जानें किस लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. लगातार गिरावट के रुख के बाद आज के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने वापस की है. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex)  226.59 अंक की उछाल लेकर 78,699.07 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 63.2 अंकों की उछाल के साथ अंतिम कारोबार में 23,813.40 के स्‍तर पर बंद हुआ.

कारोबार में निफ्टी पर आज सबसे अधिक लाभ वाले स्टॉक्स डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस रहे. वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट आई.

ऑटो, फार्मा, मीडिया सेक्टर में मजबूती

खबर के अनुसार, बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा था, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर देखे गए. ऑटो, फार्मा, मीडिया सेक्टर में तेजी दिखी. रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स कमजोर दिखे.

एशियन मार्केट में तेजी

शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी दिखी. कमजोर येन के चलते जापानी शेयरों में तेजी आई. जापान का निक्केई सूचकांक 1.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ. सियोल में, शुक्रवार सुबह वॉन के 16 साल के निचले स्तर 1,480.20 प्रति अमेरिकी डॉलर पर गिरने के बाद मार्केट 1.02 फीसदी नीचे बंद हुआ. एशिया में शंघाई, मुंबई, सिंगापुर, मलेशिया, ताइपे, सिडनी और बैंकॉक सभी हरे निशान में थे.

ये भी पढ़ें :-  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तानी नेता ने जताया दुख, कहा…

Latest News

उत्तर कोरिया के राष्ट्र प्रमुख रहे किम योंग नाम का निधन, किम जोंग उन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Kim Yong Nam death: उत्तर कोरिया के एक विशिष्ट नौकरशाह, किम योंग नाम का मंगलवार को निधन हो गया....

More Articles Like This

Exit mobile version