HDFC Bank का दमदार प्रदर्शन, Q3 में मुनाफा ₹19,806 करोड़ पहुंचा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

HDFC Bank Q3 Results: देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू FY26 की तीसरी तिमाही (31 दिसंबर को समाप्त) के नतीजे शनिवार को जारी किए, जिसमें बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा. बैंक के अनुसार, दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट (पीएटी) सालाना आधार पर 12.17% की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 19,806.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 17,656.61 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की मुख्य आय में भी निरंतर वृद्धि देखने को मिली.

नेट इंटरेस्ट इनकम और रेवेन्यू में बढ़त

ब्याज से मिलने वाली आय, यानी नेट इंटरेस्ट इनकम, 6.4% बढ़कर 32,615 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 30,653 करोड़ रुपए थी. एक्सचेंज फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने बताया कि कुल संपत्तियों पर उसका कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.35% रहा, जबकि ब्याज कमाने वाली संपत्तियों के आधार पर यह 3.51% रहा. इस दौरान बैंक के परिचालन राजस्व (ऑपरेशनल रेवेन्यू) में भी इजाफा हुआ है, जो इस तिमाही में 8.4% बढ़कर 27,097.80 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 25,000.40 करोड़ रुपए था.

प्रावधान घटे, एसेट क्वालिटी पर मिला-जुला असर

दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक के प्रावधानों में 10% की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 2,837.9 करोड़ रुपये रह गए, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,153.85 करोड़ रुपये थे. परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक के नतीजे मिले-जुले रहे. इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (ग्रॉस NPA) 2.3% घटकर 35,178.98 करोड़ रुपये पर आ गईं, जो एक साल पहले इसी अवधि में 36,018.58 करोड़ रुपये थीं.

नेट NPA में हल्की बढ़ोतरी, रेशियो में सुधार

हालांकि, नेट एनपीए में हल्की बढ़ोतरी देखी गई और तीसरी तिमाही में यह 3.4% बढ़कर 11,981.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 11,587.54 करोड़ रुपये था. वहीं, दिसंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. इस तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो 1.24% हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.42% था. वहीं, नेट एनपीए का रेशियो भी 0.46% से घटकर 0.42% हो गया. बैंक की बैलेंस शीट का आकार भी बढ़ा है.

बैलेंस शीट, जमा और कर्ज में मजबूत वृद्धि

31 दिसंबर 2025 तक बैंक की कुल बैलेंस शीट का आकार बढ़कर 40,890 अरब रुपये हो गया, जो एक साल पहले 37,590 अरब रुपये था. इस अवधि में बैंक की जमा राशि में भी मजबूती देखने को मिली. औसत जमा 12.2% की वृद्धि के साथ 27,524 अरब रुपये पर पहुंच गई. वहीं, चालू और बचत खातों (CASA) में जमा राशि 9.9% बढ़कर 8,984 अरब रुपये हो गई. कर्ज वितरण के मोर्चे पर भी बैंक की स्थिति मजबूत बनी रही और 31 दिसंबर 2025 तक कुल ऋण 11.9% बढ़कर 28,446 अरब रुपये हो गया.

Latest News

दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Indigo Flight: दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में बम होने की सूचना से रविवार...

More Articles Like This

Exit mobile version