दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में अपने दीर्घकालिक रणनीतिक रोडमैप के तहत FY30 तक 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाना है. हुंडई मोटर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जोस मुनोज, जो अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हुए हैं, ने कहा कि यह बड़ा निवेश नए उत्पादों के लॉन्च, उत्पादन क्षमता में विस्तार और अनुसंधान एवं विकास (R&D) गतिविधियों को मजबूती देने में मदद करेगा.
HMIL ने FY30 तक 45,000 करोड़ रुपए के निवेश की बनाई योजना
मुनोज ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के पहले इन्वेस्टर डे को संबोधित करते हुए कहा, पिछले साल हमारे ऐतिहासिक आईपीओ और भारत में 30 वर्षों की सफलता के बाद, अब एचएमआईएल ने अगले चरण के विकास के लिए वित्त वर्ष 2030 तक 45,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है. मुनोज ने कहा कि लगभग 60% निवेश उत्पाद विकास और आर एंड डी में लगाया जाएगा, जबकि 40% क्षमता विस्तार और अपग्रेडेशन पर खर्च किया जाएगा. कंपनी ने कुल उत्पादन के 30% तक निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है.
भारत में आक्रामक विस्तार की योजना तैयार
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने 2030 के रोडमैप के तहत भारत में आक्रामक विस्तार की योजना तैयार की है. इस रणनीति के तहत कंपनी FY30 तक कुल 26 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिनमें से 7 पूरी तरह नए नाम होंगे. इसके तहत कंपनी दो नए सेगमेंट एमपीवी (MPV) और ऑफ-रोड एसयूवी में भी प्रवेश करेगी। हुंडई का फोकस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर भी मजबूत होता दिख रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2027 तक अपनी पहली स्थानीय रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.
भारत में अपने लग्जरी ब्रांड ‘जेनेसिस’ को लाना है हुंडई का लक्ष्य
इसके साथ ही हुंडई का लक्ष्य भारत में अपने लग्जरी ब्रांड ‘जेनेसिस’ को भी लाना है, जिसकी लॉन्चिंग 2027 तक प्रस्तावित है. हुंडई ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य वित्त वर्ष 2030 तक अपने कुल राजस्व को 1.5 गुना बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचाना है. कंपनी घरेलू बाजार में 15% से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का भी लक्ष्य बना रहा है, जिसमें यूटिलिटी वाहनों और सीएनजी, ईवी और हाइब्रिड जैसे पर्यावरण-अनुकूल मॉडलों पर विशेष जोर दिया जाएगा.
मौजूदा समय में गर्ग कंपनी के सीओओ के रूप में कार्यरत
इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने तरुण गर्ग को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त करने का ऐलान किया और वह 1 जनवरी, 2026 से कंपनी का कार्यभार संभालेंगे. मौजूदा समय में गर्ग कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कार्यरत हैं, 1996 में कंपनी के देश में परिचालन शुरू होने के बाद से हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय होंगे.
यह भी पढ़े: Israel Hamas Ceasefire: हमास ने किया धोखा, लौटाए गए चार शवों में एक बॉडी इजरायली बंधक की नहीं