Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (Global Capability Centers) के लिए भारत दुनियाभर की कंपनियों की पसंद बनकर उभर रहा है विश्व के करीब 53% या 1,700 के आसपास जीसीसी देश में मौजूद हैं। यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई. वेस्टियन रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत में कुल GCC में से 94% बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और पुणे में हैं. शेष 6% जीसीसी कोलकाता, कोच्चि, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोयंबटूर, वडोदरा, नासिक, त्रिवेंद्रम, जोधपुर, वारंगल, बड़ौदा, विशाखापत्तनम, भोगपुरम, जयपुर, सूरत, मोहाली, भुवनेश्वर, इंदौर, मैसूर, मदुरै और भोपाल में फैले हुए हैं.
भारत में बढ़ रही है जीसीसी की संख्या
वेस्टियन रिसर्च के मुताबिक, भारत में जीसीसी की कुल संख्या 8% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रही है और यह वित्त वर्ष 28 तक 2,100 से अधिक होने का अनुमान है. औसतन, प्रतिवर्ष लगभग 150 नए जीसीसी स्थापित होने की उम्मीद है. भारत में आईटी क्षेत्र के जीसीसी की संख्या सबसे अधिक है और कुल जीसीसी में इनकी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है. वहीं, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) की हिस्सेदारी 17% है.
बेंगलुरु में विभिन्न उद्योगों में फैले सबसे अधिक 487 जीसीसी
रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थकेयर और लाइफसाइंस, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग, कंसल्टेंसी सर्विसेज, और टेलीकॉम एवं मीडिया क्षेत्र की सामूहिक रूप से भारत में GCC की कुल संख्या में लगभग 19% की हिस्सेदारी है. बेंगलुरु में विभिन्न उद्योगों में फैले सबसे अधिक 487 जीसीसी हैं, जो देश में कुल जीसीसी का 29% है. रिपोर्ट के अनुसार, 273 जीसीसी की उपस्थिति के साथ, हैदराबाद देश में सबसे तेजी से बढ़ते जीसीसी केंद्र के रूप में उभरा है.
एनसीआर क्षेत्र में 272 जीसीसी, मुंबई में 207 जीसीसी और पुणे में 178 GCC हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक रूप से आईटी सपोर्ट और बैक-ऑफिस सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, जीसीसी अब इनोवेशन, अनुसंधान और विकास के केंद्र बन गए हैं और दुनिया भर में उनकी संख्या लगभग 3,200 केंद्रों तक पहुंच गई है.