अगले पांच वर्षों में दुनिया की “डेटा राजधानी” बनने जा रहा भारत: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया की “डेटा राजधानी” बनने जा रहा है. वह CII एनुअल बिजनेस समिट 2025 में बोल रहे थे. केंद्रीय संचार मंत्री ने बताया कि भारत की टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस पिछले एक दशक में 800 मिलियन से बढ़कर 1.2 बिलियन हो गई है, जिससे भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट बन चुका है. वहीं, ब्रॉडबैंड यूजर बेस भी 940 मिलियन तक पहुंच चुका है.
मंत्री ने याद किया कि एक समय था जब मोबाइल कॉल दरें ₹16 प्रति मिनट तक थीं। लेकिन आज के दौर में न सिर्फ हैंडसेट की कीमतों में भारी गिरावट आई है, बल्कि डेटा कनेक्टिविटी की कीमतें भी बेहद कम हो गई हैं. उन्होंने बताया कि भारत में डेटा की लागत अब दुनिया की औसत कीमत का सिर्फ 5% है, जो इसे वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती डेटा मार्केट बनाता है.
इससे भारत न केवल अपने नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है. भारत में डिजिटल सेवाओं की पहुंच, सस्ती कनेक्टिविटी और व्यापक टेलीकॉम नेटवर्क ने इसे दुनिया की सबसे तेजी से उभरती डेटा अर्थव्यवस्था बना दिया है. अगले 5 वर्षों में भारत का डेटा प्रभुत्व वैश्विक स्तर पर एक नया मुकाम तय कर सकता है.
Latest News

धर्मांतरण के नाम पर राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र अब नहीं चलेगा: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की केंद्रीय कानून की मांग

Lucknow: उत्तर प्रदेश में हाल ही में उजागर हुए छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह और आगरा में ISIS लिंक्ड कन्वर्ज़न...

More Articles Like This