भारतीय IT सेक्टर में पहली तिमाही में देखने को मिलेगी धीमी वृद्धि: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय आईटी सर्विस सेक्टर (Indian IT Services Sector) में FY26 की पहली तिमाही में वृद्धि के नरम रहने की उम्मीद है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. फाइनेंशियल सर्विस फर्म इक्विरस सिक्योरिटीज (Financial services firm Equirus Securities) ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, आईटी कंपनियों की आय तिमाही आधार पर मिश्रित रहने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट लार्ज-कैप आईटी कंपनियों में इंफोसिस और टेक महिंद्रा और मिड-कैप कंपनियों में जेनसार, एमफैसिस और केपीआईटी ईक्लर्क्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
फर्म की रिपोर्ट इंफोसिस के वित्त वर्ष 2026 की बिक्री वृद्धि मार्गदर्शन में कुछ प्रकार के संशोधन और टॉप छह लार्ज-कैप आईटी कंपनियों को लेकर वृद्धि नरम रहने की जानकारी देती है. रिपोर्ट में कहा गया है, इंफोसिस अमेरिकी डॉलर की बिक्री में 1.0-3.25 प्रति सीसी वृद्धि का मार्गदर्शन करेगी, जो कि मुख्य रूप से करीब 0.4% (0-3% की पूर्व वृद्धि मार्गदर्शन) की इंक्रीमेंटल इनऑर्गेनिक ग्रोथ योगदान को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 26 (अनुमानित) के लिए 20-22% के अपने ईबीआईटीएम मार्गदर्शन में कोई बदलाव नहीं करेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है, टॉप 6 लार्ज कैप वित्त वर्ष 26ई की पहली तिमाही में सीसी शर्तों में अमेरिकी डॉलर की बिक्री में (-) 2.6% से 1.4% की तिमाही वृद्धि दर्ज करेंगे. इक्विरस सिक्योरिटीज को टॉप 6 लार्ज कैप में 120-230 बीपीएस तिमाही की सीमा में हाई क्रॉस-करेंसी टेलविंड की उम्मीद है. हालांकि, फर्म को कुछ मिडकैप IT/BPO सर्विस कंपनियों से स्वस्थ बिक्री प्रदर्शन की उम्मीद है. फर्म को उम्मीद है कि मांग संबंधी टिप्पणी सतर्क रहेगी. हालांकि, इसका मानना ​​है कि विक्रेताओं को बीएफएसआई में बेहतर मांग का माहौल देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, TCS का यू.एस. डॉलर राजस्व तिमाही आधार पर सीसी टर्म्स में 0.4% घटने की संभावना है. धीमी वृद्धि मुख्य रूप से बीएसएनएल सौदे में अपेक्षित कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री वृद्धि में नरमी के कारण है. इक्विरस को उम्मीद है कि विप्रो की यू.एस. डॉलर बिक्री तिमाही आधार पर सीसी टर्म में 2.6% घटेगी, जबकि एचसीएल टेक की यू.एस. डॉलर राजस्व वृद्धि तिमाही आधार पर 1.4% रहने की उम्मीद है.रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमविवा में मौसमी नरमी और कुछ हाई-टेक ग्राहकों की मांग में निरंतर नरमी को देखते हुए टेक महिंद्रा की यू.एस. डॉलर बिक्री तिमाही आधार पर 0.8% घटेगी.

More Articles Like This

Exit mobile version