भारत के PC मार्केट ने 2025 की तीसरी तिमाही में बेस्ट परफॉर्मेंस करवाई की दर्ज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के पीसी मार्केट ने 2025 की तीसरी तिमाही में अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है. सालाना आधार पर शिपमेंट में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 4.9 मिलियन यूनिट तक पहुँच गया है. यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के अनुसार, इस प्रदर्शन ने पिछले वर्ष की समान अवधि के 4.5 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. इस तिमाही में सभी पीसी कैटेगरी— डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन ने मजबूत वृद्धि दिखाई. नोटबुक सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहा और सालाना आधार पर 9.5% की बढ़त दर्ज की, जबकि डेस्कटॉप शिपमेंट में 11.6% की उछाल देखने को मिला.
इसी तरह, वर्कस्टेशन ने भी हाई ग्रोथ दर्ज करवाई और पिछले वर्ष की तुलना में 14.2% बढ़ा. प्रीमियम नोटबुक सेगमेंट ने भी सालाना आधार पर 8.5% की बढ़त दर्ज करवाई, जिसमें 1000 डॉलर से अधिक के डिवाइस भी शामिल थे. पर्सनल और एंटरप्राइज इस्तेमाल में हाई-परफॉर्मेंस मशीन के लिए मांग मजबूत बनी रही. एआई-इनेबल्ड नोटबुक्स तेजी से बढ़ती कैटेगरी बनी रही और बीते वर्ष की तुलना में शिपमेंट में 126.5% की बढ़त दर्ज करवाई. इन डिवाइस में से अधिकतर हार्डवेयर-बेस्ड एआई फीचर्स के सात बेसिक एआई नोटबुक्स थीं, जिन्हें आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स से समर्थन मिला.
नेक्स्ट-जेनरेशन एआई पीसी ने भी पहली बार एक तिमाही में 1 लाख यूनिट शिपमेंट पार कर महत्वपूर्ण योगदान दिया. एसएमबी मार्केट ने 18.8% की वृद्धि दर्ज की, जबकि छोटे ऑफिसों से मांग में 13.1% की बढ़ोतरी हुई. कंज्यूमर मार्केट ने 2.8 मिलियन यूनिट्स के साथ अपनी अब तक की सबसे मजबूत तिमाही दर्ज की, जिसे अर्ली फेस्टिव सीजन सेल और आक्रामक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के समर्थन से मदद मिली. ऑनलाइन चैनल्स ने 1 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ सबसे उच्च आंकड़ा हासिल किया. आईडीसी इंडिया और साउथ एशिया के रिसर्च मैनेजर, भरत शेनॉय ने कहा, कंज्यूमर की खरीदारी का तरीका बदल गया है. बहुत से ग्राहक अब अपनी खरीदारी को फेस्टिव डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए आगे बढ़ा रहे हैं.
Latest News

दिल्ली बम धमाके में NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी उमर को पनाह देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार

Delhi Bomb Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए भीषण कार बम धमाके...

More Articles Like This

Exit mobile version